LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

बाइक सवार व होटल संचालक तथा ठेकेदार से लेवी वसूली में करने वाले तीन अपराधियों का पुलिस ने दबोचा

  • एनएमपीएम के इन अपराधियों के पास दो देशी कट्टा किया बरामद

गिरिडीह। नक्सली संगठन के तर्ज पर गिरिडीह और कई पड़ोसी जिले में प्रतिबंधित संगठन और लेवी वसूली में शामिल गिरोह एनएसपीएम के तीन अपराधियों को गिरिडीह के बगोदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि इन तीनांे के पास से पुलिस ने दो देशी कट्टा भी बरामद करने में सफलता पाई है। मंगलवार की देर रात मिली सफलता के दूसरे दिन बुधवार को प्रेसवार्ता कर एसडीपीओ नौशाद आलम और बगोदर थाना प्रभारी नीतीश कुमार के साथ सरिया थाना प्रभारी प्रेम कुमार ने पूरी जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार तीनो अपराधियों में सरिया के अमनारी गांव निवासी प्रदीप मंडल और बिरेंदर मंडल शामिल है। जबकि बगोदर से बीरेंद्र दास है।

प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा की तीन दिन पहले सरिया के परसिया जंगल में एक बाइक सवार के साथ इन तीनो अपराधियों ने मिलकर पिस्टल के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया और भुक्तभोगी के बाइक भी लूट कर फरार हो गए। जबकि कुछ माह पहले ही बगोदर के अटका के समीप पंजाब होटल के संचालक को फायरिंग कर लूटने वाले भी यही तीनों अपराधी थे। बगोदर के डोंडलो गांव में पेयजलापूर्ति ठेकेदार से लूटपाट में भी यही तीनो अपराधी शामिल थे। बताया कि इस गिरोह के सरगना उमेश गिरी उर्फ उमेश पांडेय के निर्देश पर तीनो ने घटना को अंजाम दिया था।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons