तिसरी प्रखंड में भी भव्य रूप से हुई गणेश पूजा
- भव्य पंडाल बनाकर स्थापित की गई आठ फीट की गणेश प्रतिमा
गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के गांधी मैदान में गणेश चतुर्थी के अवसर पर गणेश महोत्सव मनाने को लेकर जोर शोर से तैयारी करने के पश्चात बुधवार को विधिवत पूजा अर्चना की गई। पूजा स्थल पर आकर्षक पंडाल बनाया गया था। पूजा कमिटी के सदस्य में काफी उत्साह व श्रद्धा से गणपति बप्पा की पूजा अर्चना सुबह से शुरू की गई। पूजा समिति द्वारा भव्य पंडाल बनाकर भगवान गणेश की 8 फीट की प्रतिमा स्थापित की गई है।
पूजा समिति के अध्यक्ष राहुल यादव ने कहा की यह पूजा पांच दिन के लिए रखा गया है । पांच दिन के अंतराल में प्रत्येक दिन दिन छोटे छोटे कार्यक्रम आयोजित की गई जिसमें छोटे छोटे बच्चे और बच्चियां के लिए डांस प्रोग्राम, दूसरे दिन भक्ति जागरण के साथ-साथ भंडारा भी रखा गया है। हर साल की भांति इस साल भी बड़े धूम धाम से गणेश भगवान का पूजा किया जा रहा है। जिसमे पूरा तिसरी नागरिकों का योगदान रहा है।
पूजा को सफल बनाने में यशवंत सिंह, सोनू पाठक, प्रेम अग्रवाल, नितेश सिंह, कुंदन सिंह, शंकर शर्मा सहित कई युवाओं का योगदान है।