LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

लापता भाइयों की तलाश में जुटी तिसरी व लोकाय थाना की पुलिस

गिरिडीह। तिसरी थानाक्षेत्र के पदनाटांड़ गांव से लापता अंशु कुमार व चंदन बरनवाल की खोज में तिसरी व लोकाय थाना पुलिस दो दिनों से लगातार बिहार के खेरा थाना क्षेत्र में पड़ने वाले जंगल व गांवो की खाक छान रही है। रविवार को डीएसपी मुकेश साहू भी दोनों भाइयों की तलाश में बिहार रवाना हुए है। कॉल डिटेल, कोल डंप की भी जांच पुलिस कर रही है। इसके बाद भी कोई सुराग अबतक पुलिस को नही मिल सकी है। पुलिस का दावा है कि शीघ्र ही इस मामले की खुलासा कर लिया जाएगा।

हर बिंदु पर पुलिस रख रही निगाह

जानकारी के अनुसार तिसरी के थाना प्रभारी पीकू प्रसाद, लोकाय थाना प्रभारी पप्पू कुमार सहित दर्जनों पुलिस बल डीएसपी मुकेश महतो के नेतृत्व में खैरा थाना पुलिस के सहयोग से गरही, बदलाडीह जंगल आदि का सर्च करेंगे। कॉल डंप के अनुसार मिली रिपोर्ट पर भी तहकीकात की जायेगी। संदेहास्पद लोगों की पहचान कर कड़ी पूछताछ की जा रही है। वहीं गरही डेम में अंशु के मिले पर्स को लेकर भी पुलिस जांच में जुटी है। भाइयों की तलाश के लिये हर मुमकिन प्रयास किया जा रहा है।

बाजार में उड़ रहे हैं अफवाह

इधर लापता दोनों भाइयों को लेकर कई तरह के अफवाह भी उड़ रहे हैं। तिसरी बाजार में अंशु कुमार को लेकर कहा जा रहा है कि उसने तिसरी बाजार के कथित कुछ ब्यापारीयों से तीस लाख रुपये कर्ज ले रखा था। जिसका कर्ज चुका नही पा रहा था। इसे लेकर दोनों भाइयों व स्वजनो ने साहूकारों के पास घर को गिरवी के तौर पर एग्रीमेंट कुछ दिनों पहले की गई थी। पुलिस भी इस पहलू पर गहन जांच कर रही है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons