पुलिस ने देर रात छापेमारी कर किया एक शराब विक्रेता को गिरफ्तार
कई लीटर महुआ शराब भी किया गया जब्त
गिरिडीह। जिले के गावां थाना पुलिस ने सोमवार की देर रात थाना क्षेत्र के मालडा स्थित छोटू ठाकुर के घर में छपेमारी कर कई लीटर महुआ शराब जब्त कर लिया। इसके साथ ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर अपने साथ थाना ले आयी है।
बताया गया कि गावां थाना पुलिस को क्षेत्र से अवैध जावा महुआ शराब की चुलाई होने की लगातार सूचना मिल रही थी। जिसके बाद उन्होंने सूचना के आधार पर सोमवार की देर रात छापेमारी अभियान चलाया और एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर अपने साथ ले आई। बताया गया कि छापेमारी के दौरान घर में कई शराबी शराब का सेवन कर रहे थे। लेकिन पुलिस के पहुंचते ही वे भाग खड़े हुए।
थाना प्रभारी विजय केरकेट्टा ने कहा कि हिरासत में लिए गए व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई जाएगी। कहा कि गावां थाना क्षेत्र में अवैध महुआ शराब के निर्माण पर रोक लगाने के लिए वे प्रयासरत है और लगातार कई इलाकों में छापेमारी कर रहे है।