कुलगो टॉल प्लाजा के पास पुलिस ने कसाई सहित 54 गोवंश लदे कंटेनर को पकड़ा
- एसपी को मिले गुप्त सूचना के आधार पर डुमरी व निमियाघाट पुलिस ने की कार्रवाई
गिरिडीह। पुलिस की सख्ती के बाद भी जीटी रोड और नेशनल हाईवे से अब भी बड़े पैमाने पर गोवंश और प्रतिबंधित मांस की तस्करी जारी है। इसी क्रम में जिले के डुमरी और निमियाघाट थाना पुलिस ने बुधवार को एसपी दीपक कुमार शर्मा को मिले गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ सुमित प्रसाद के नेतृत्व में कुलगो टोल प्लाजा के पास 54 गोवंश लोड एक बड़े कंटेनर को जब्त किया। इस दौरान पुलिस कंटेनर के साथ प्रतिबंधित गोमांस के तस्कर सब्बीर कुरेशी को भी दबोचने में सफल रही। पुलिस ने आरोपी गोमांस तस्कर के पास से रस्सी और एक मोबाइल भी जब्त किया है।
पूछताछ के दौरान सब्बीर ने बताया कि बरामद 54 गोवंश कसाई खाना भेजने की तैयारी थी। वह बिहार के भभुआ जिले के बिलौरी गांव का रहने वाला है और सारे गोवंश को काटने के लिए अपने भभुआ जिले के गांव ले जा रहा था। कंटेंटनर में 37 बैल, 11 गोवंश, चार बछड़ा और दो बाछी लोड थे। फिलहाल सारे गोवंश को मधुबन गोशाला भेजा गया है।