30 अप्रैल को पीएम मोदी की मन की बात का 100वें संस्कारण का होगा प्रसारण
- भाजपाईयों ने जागरूकता रथ को किया रवाना, करीब छह सौ बूथ पर होगी व्यवस्था
गिरिडीह। जिले के स्टेशन रोड स्थित भाजपा नगर कार्यालय से शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात के 100वें संस्करण कार्यक्रम को लेकर जागरूकता रथ को रवाना किया गया। जागरूकता रथ ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर न सिर्फ 30 अप्रैल को प्रसारण होने वाले प्रधानमंत्री के मन की बात के सौवे संस्करण को सुनने के लिए जागरूक करेंगे। बल्कि केन्द्र सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से भी अवगत करायेंगे। मौके पर उपस्थित भाजपा के जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, जिला महामंत्री संदीप डंगयच, कोषाध्यक्ष मुकेश जालान, भाजपा महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश मंत्री प्रोफेसर विनीता कुमारी, संतोष गुप्ता, ज्योतिष शर्मा, राजेश जायसवाल सहित अन्य भाजपाईयों ने जागरूकता रथ को रवाना किया।
मौके पर भाजपाईयों ने कहा कि 30 अप्रैल दिन रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 100वां संस्करण का प्रसारण पूरे देश में भव्य एवं ऐतिहासिक रूप से सुना जाएगा। कहा कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के 600 बूथों पर “मन की बात “कार्यक्रम को सुनने की व्यवस्था की जा रही है। वहीं बरमसिया स्थित बरनवाल धर्मशाला में मोदी जी के “मन की बात “ कार्यक्रम का आयोजन भव्य रूप से किया जाएगा। कहा कि शहर के पचंबा, बोडो, मोहनपुर, भंडारीडीह, बरगंड़ा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, गद्दी मोहल्ला, भाजपा नगर कार्यालय, पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी के आवासीय कार्यालय में भी मन की बात कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।