LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

डीएलएसए सचिव के निर्देश पर स्पॉसरशिप का लाभ ले रहे बच्चों से मिले पीएलभी

  • दो बच्चों को पढ़ाई के साथ ही मुहैया कराया जा रहा है अनाज

गिरिडीह। झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह के सचिव संदीप कुमार बर्तम के आदेशानुसार विधिक सहायता केंद्र प्रखंड कार्यालय गांवा में पीएलभी सहदेव साव और पीएलभी मुकेश कुमार वर्मा के द्वारा गांवा प्रखंड के ग्राम पथलडीहा पोस्ट बिराने थाना गावां में जाकर नाम नीतू कुमारी एवं साहुल कुमार पिता स्व. राजू उर्फ राजेंद्र भुइंया माता सुमा देवी से मिला और स्पॉन्सरशिप योजना के तहत लाभ दिया जा रहा है। जिसमें दोनों बच्चों से एवं उनकी बड़े पुत्र राहुल कुमार से जानकारी लिया गया। नीतू कुमारी का नामांकन प्रोजेक्ट कन्या विद्यालय गांवा में पढ़ाई कर रही है एवं दूसरा बच्चा साहुल कुमार का उत्क्रमित मध्य विद्यालय नावाडीह में नामांकन है और लाभ मिल रहा है। उन्हें राशन मिलने के साथ ही प्रधानमंत्री आवास के लिए आवेदन दिया गया है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons