LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

कोरोना के संभावित तीसरी लहर को लेकर प्लैग मार्च निकाला गया

कोरोना के खिलाफ हम सभी को मिलकर लड़नी है लड़ाई: अनुमंडल पदाधिकारी


कोडरमा। अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार के नेतृत्व में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संभावित तीसरी लहर को देखते हुए गुरुवार को हनुमान मंदिर से कोडरमा बाजार तक प्लैग मार्च निकाला गया। इस क्रम में एसडीएम श्री कुमार ने लोगों को कोविड नियमों के अनुपालन करने को लेकर जागरुक किया। उन्होंने संभावित तीसरी लहर, जिसमें ज्यादा बच्चे संक्रमित होने की ज्यादा संभावना जतायी जा रही है, लोगों का जागरुक किया।


उन्होंने कहा कि कोविड का असर अभी खत्म नहीं हुआ है। इसमे हमें अधिक सर्तक रहने की जरुरत है। अनावश्यक घर से बाहर न निकले। जरुरी कार्य हो तभी घरों से बाहर निकलें। हमेशा मास्क पहने व सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन करे। उन्होंने बताया कि जिले में वैसे सभी लोग जिनकी उम्र 18़ एवं 45़ है, वे कोरोना का टीकाकरण किया जा रहा है, अनिवार्य रुप से लें। उन्होंने अपील किया कि 45 वर्ष से ऊपर के अब तक वैक्सीनेशन से छूटे हुए व्यक्ति अपने जीवन की सुरक्षा के लिए वैक्सीनेशन सेंटर में आकर टीका जरुर लगाये।

उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ हम सभी को मिलकर लड़ाई लड़नी है, इसलिए अपनी बारी आने पर वैक्सीन अवश्य लगाएं। इस मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार, अंचल अधिकारी अनिल कुमार, प्रशिक्षु उप समाहर्ता अमित कुमार झा व अन्य मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons