मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त, घरों में घुसा पानी
रेलवे कॉलोनी, आजाद नगर के कई मकान हुए जलमग्न
कुलदीप
कोडरमा। मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। गुरुवार को भी दिन भर झमाझम बारिश होती रही। अभ्रक नगरी के कई गली मुहल्लों में जगह-जगह जलजमाव नगरपरिषद के कार्यों दिखा रहा है। झुमरी तिलैया का आजाद मोहल्ला जलमग्न हो गया, यहां लगभग आधे दर्जन घरों में पानी घुस गया है। स्थानीय निवासी नवीन सिन्हा ने कहा कि झुमरी तिलैया नगर परिषद के द्वारा छोटी नाली का निर्माण कराया गया, लेकिन वो कामयाब नहीं हो रहा है। इसमें अगल बगल 3 किलोमीटर क्षेत्र का पानी बहता है। छोटी नाली में पानी की निकासी नहीं हो पा रही है, इसी कारण जलजमाव हो गया है। उन्होंने कहा कि तत्काल प्रशासन जलजमाव की निकासी की व्यवस्था करें, ताकि इस क्षेत्र के लोगों को घरों में आने-जाने में तकलीफ का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने बताया कि घरों में बरसात की पानी के साथ साथ सांप भी घुस जा रहा है। इस महामारी में लोगों को स्वच्छता के साथ रहने की हिदायत दी गई है, लेकिन स्थिति ऐसी है कि यहां तो सांप के डर के साथ साथ महामारी फैलना आम बात लग रहा है। मोटरसाइकिल भी लोग जलजमाव के कारण घरों से बाहर और न ही घरों तक ला जा पा रहे हैं।
रेलवे अस्पताल व काॅलोनी में घुसा पानी
बरसात के कारण रेलवे स्टेशन कॉलोनी की स्थिति और भी भयावह हो गई है। रेलवे काॅलोनी के सहित रेलवे अस्पताल में पानी भर गया है। जिससे यहां रह रहे 30 कर्मचारियों के परिवार पलंग और चैकी पर बैठकर समय व्यतीत करने पर विवश हैं। खाना बनाने में भी लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। स्टेशन प्रबंधक एके सिंह के घर के अलावा दो दर्जन से अधिक घरों में पानी पानी ही नजर आ रहा है। ऐसे में उनसबों को घर से ड्यूटी के लिए निकलना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। इसके अलावा शहर के अड्डी बंगला बिजली ऑफिस सहित कई इलाकों में भी पानी भर गया है। शहर के सब्जी बाजार में किचकिच नजर आ रही है। बरसात की वजह से दैनिक मजदूरी करने वाले के साथ-साथ रिक्शा चालक राहगीरों को भी कठिनाई का सामना करना पड़ा।