LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

कै0स0चि0 फाउंडेशन ने शुरू की बच्चों को स्कूल से जोड़ने की पहल

गिरिडीह। कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के बाल मित्र ग्राम कार्यकर्ताओं द्वारा माह अप्रैल में डोर टू डोर अभियान चलाकर पहली कक्षा में नामांकन हेतू कुल 376 बच्चों की सूची तैयार की गई थी। मगर लॉकडाउन की वजह से नामांकन पर चंद्रग्रहण सा लग गया। कोरोना की वजह से सबसे ज्यादा नुकसान बच्चों का हुआ है। पिछले 15 महीनों से स्कूलों में ताले लटक रहे हैं। सरकार चाह कर भी विद्यालय नहीं खोल पा रही है, क्योकि तीसरी लहर से बच्चों को हर हाल में बचाना है। कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के सहायक परियोजना पदाधिकारी सुरेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि अप्रैल माह में बाल मित्र ग्राम कार्यकर्ताओं ने डोर टू डोर दो सप्ताह तक अभियान चलाकर पहली क्लास में नामांकन हेतू कुल 422 ऐसे बच्चों को चिन्हित किया गया था, जिनकी उम्र 6 वर्ष पूरी हो चुकी थी। मगर कोविड की वजह से बच्चों का दाखिला नहीं हो सका। पिछले तीन दिनों से पूर्व में चिन्हित किये गए बच्चों को स्कूल में दाखिला दिलवाने का काम जारी है। आज उसी क्रम में सेरुआ पंचायत के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में 11 बच्चों का पहली क्लास में नामांकन करवाया गया। पिछले तीन दिनों के दौरान 65 बच्चों का नामांकन करवाया जा चुका है।

इनकी रही भूमिका

नामांकन अभियान में शिक्षा विभाग के लोग, स्कूल के सचिव, समूह के लोग, पंचायत के जनप्रतिनिधि और कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के बाल मित्र ग्राम कार्यकर्ता उदय राय, कृष्णा पासवान, मो आरिफ अंसारी, विक्कू कुमार, विरेंद्र यादव, सुरेन्द्र सिंह, शिवशक्ति कुमार, श्रीराम कुमार, अनिल कुमार, राजेश शर्मा, अमित कुमार, भीम चैधरी, वेंकटेश कुमार, सतीश कुमार, पंकज कुमार, नीरज कुमार और प्रीति कुमारी अहम भूमिका निभा रही हैं।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons