LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

पेंटा वैक्सीन लगने से गिरिडीह में 25 दिन की मासूम की हुई मौत, नर्स की दुसरी बार लापरवाही आई सामने

गिरिडीहः
पेंटा वैक्सीन के डोज से रविवार की अहले सुबह महज 25 दिन की मासूम की मौत हो गई। मामला गिरिडीह के पीरटांड थाना क्षेत्र के बरदई गांव का बताया जा रहा है। मासूम को वैक्सीन शनिवार की दोपहर को ही पीरटांड की नर्स नीतू कुमारी ने लगाया था। पेंटा वैक्सीन लगने के चंद घंटे बाद शनिवार की देर शाम उसकी तबीयत खराब होने लगी। वहीं देर रात उसकी मौत हो गई। जबकि दुसरे दिन रविवार की सुबह मासूम की मौत के बाद सिविल सर्जन डा. शिवप्रसाद मिश्रा के निर्देश पर तीन सदस्यी टीम जांच के लिए बरदई गांव पहुंची। इसमें सदर अस्पताल के चिकित्सक डा. अशोक कुमार, पीरटांड के चिकित्सक डा. प्रदीप कुमार और डब्लूएचओ के पदाधिकारी भी जांच के लिए पहुंचे। जहां मासूम की मौत से उसकी मां का रोना साफ सुनाई पड़ रहा था। तो आंख के आंसू भी थमने का नाम नहीं ले रहा था। जानकारी लेने के दौरान मां रुबी देवी ने बताया कि शनिवार को उसके बच्चे को वैक्सीन का पहला डोज ही लगा था। वैक्सीन लगने के बाद से ही उसकी तबीयत खराब होना शुरु हुआ। इसके बाद देर शाम जब तबीयत अधिक खराब हुई, तो बिगड़ती चली गई। और कुछ देर में मासूम ने दम तोड़ दिया। इधर जांच के लिए पहुंचे तीन सदस्यी टीम में शामिल चिकित्सक डा. प्रदीप कुमार ने भी माना कि कुछ लापरवाही हुई है। लेकिन जांच के बाद ही स्पस्ट कहा जा सकता है। इधर सिविल सर्जन डा. मिश्रा ने कहा जांच रिपोर्ट के आधार पर नर्स के खिलाफ कार्रवाई किया जाएगा। क्योंकि 25 दिन के मृत मासूम को वैक्सीन का पहला डोज पेंटा के रुप में लगा था। जानकारी के अनुसार एक साल पहले भी इसी नर्स नीतू कुमारी के लापरवाही से पीरटांड के बिशनपुर गांव में ही एक और मासूम की मौत वैक्सीन लगने के बाद हो गई थी। लेकिन उसके बाद भी नर्स के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुआ।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons