पतंजली परिवार ने किया होली मिलन समारोह का आयोजन
- होली के गीतों पर जमकर झुमे पतंजली की बहने
- बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है होली
गिरिडीह। पतंजली और भारत स्वाभिमान न्यास की ओर से बुधवार को शहर के बक्सीडीह रोड में संचालित पार्श्वनाथ आईटीआई के कैम्पस में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पतंजली परिवार से जुड़ी हुए काफी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया और एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। इस दौरान परिवार के सदस्यों ने होली के एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत की। जिसपर घंटों लोग झुमते रहें। मौके पर कई प्रकार के व्यंजनों की भी व्यवस्था की गई थी। जिसका सबों ने मिलकर लुत्फ उठाया।
राज्य कार्यकारी सदस्य चन्द्रहास कुमार, भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी नविनकांत सिंह ने सबों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली का बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है। कहा कि लोगों को अपने अंदर से बुराईयों को निकालना है और इसके लिए एक ही पथ है योग। लोग योग के माध्यम से ही अपने शरीर के अंदर की बुराईयों को निकाल सकते है।
राज्य कार्यकारी सदस्य चन्द्रहास कुमार, भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी नविनकांत सिंह, युवा भातर जिला प्रभारी रंधिर कुमार गुप्ता, पतंजली किसान सेवा समिति के जिला प्रभारी गौतम कुमार विश्वकर्मा, मीडिया प्रभारी पुष्पा शक्ति, प्रेमलता अग्रवाल, समता देवी, रिंकु अग्रवाल, रेखा कंधवे, रेखा गुप्ता, सुनिता कुमारी, दुलारी देवी, सुनिता शर्मा, सुनिता बरनवाल, रिमा अग्रवाल, ललीता बरनवाल, सुमन साव, ज्योति तरवे, प्रियंका गुप्ता, नकुल साहू, प्रभाकर कुशवाहा, रितिक कुमार, निशु भदानी, रवीन्द्र भदानी, प्रकाश गुप्ता, विकास सेठ, विरेन्द्र बरनवाल सहित काफी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।