सांसद अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा हेतु संसदीय क्षेत्र समिति की हुई बैठक
- सड़क सुरक्षा को लेकर प्राथमिकता के आधार पर करें लोगों को जागरुक: सांसद
- सड़क सुरक्षा हेतु लगातार चलायें वाहन व हेलमेट चेकिंग अभियान
कोडरमा। कोडरमा समाहरणालय सभागार में सांसद अन्नपूर्णा देवी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा हेतु संसदीय क्षेत्र समिति की बैठक हुई। बैठक में सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरुकता अभियान, सड़क दुर्घटना, हिट एंड रन मामलों का निस्पादन, कोडरमा जिला अंतर्गत दुर्घटना संभावित जोन एवं शहर में ट्रैफिक को सुगम बनाने को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी। माननीय सांसद ने प्राथमिकता के आधार पर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक करने का निर्देश दिये और विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी देने की बात कही। बैठक में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने हेतु विशेष अभियान चलाते हुए सभी प्रखण्डों में ड्राइविंग टेस्ट हेतु कैम्प लगाने का निर्देश दिया गया। ताकि आम लोग आसानी से अपना ड्राइविंग लाइसेंस बना सकें।
जिले में हो रहे सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता जाहिर करते हुए सांसद ने नियमित रूप से वाहन चेकिंग व हेलमेट चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया। झुमरीतिलैया बाजार में ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम करने को लेकर अतिक्रमण को हटाने के लिए अनुमण्डल पदाधिकारी, कोडरमा को माइकिंग के द्वारा स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने हेतु अपील करने का निदेश दिया गया एवं माईकिंग के पश्चात् भी यदि कोई व्यक्ति अवरोध उत्पन्न करता है, उनके खिलाफ कार्रवाई करना सुनिश्चित करने की बात कही।
सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों का पालन करे लोग: उपायुक्त
मौके पर उपायुक्त रमेश घोलप ने हिट एंड रन से संबंधित मामलों में जिला परिवहन पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को अनुमंडल पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित करते हुए बैठक कर मामलों को ससमय निवारण करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरुकता माह को लेकर लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान में सभी लोग सहयोग करने एवं सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों का अक्षरशः पालन करें।
सड़क सुरक्षा को लेकर दिलाया गया शपथ
सांसद अन्नपूर्णा देवी के द्वारा सड़क सुरक्षा के अनुपालन को लेकर शपथ दिलायी गयी। उन्होंने सड़क पर वाहन चलाने से पहले सभी सुरक्षा संबंधी बातों का ध्यान रखने, सड़क एवं यातायात नियमों का पालन करने, अपने एवं सड़क पर चलने वाले सभी साथियों की सुरक्षा का ध्यान रखने, सड़क सुरक्षा को लेकर जागरुक एवं जागृत करने एवं एक स्वच्छ-स्वस्थ-सुरक्षित सड़क संस्कृति विकसित करने की शपथ दिलायी।
सड़क सुरक्षा को लेकर चलाया हस्ताक्षर अभियान
इसके अलावे कार्यक्रम के दौरान सांसद के द्वारा सड़़क सुरक्षा को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिसमें सांसद, उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, वन प्रमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी ने हस्ताक्षर कर जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों का अक्षरशः पालन करें ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सके।
बैठक में थे उपस्थित
बैठक में उपायुक्त रमेश घोलप, पुलिस अधीक्षक डॉ एहतेशाम वकारिब, वन प्रमंडल पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी श्री मनीष कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी भगीरथ प्रसाद, जिला मलेरिया पदाधिकारी मनोज कुमार, गोपनीय प्रभारी जयपाल सोय, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार व अन्य मौजूद थे।