पारसनाथ स्टेशन में मंगलवार से शुरु होगा आधा दर्जन नए ट्रेनों का परिचालन
किसी ट्रेन में रहेगा जनरल बोगी, आरक्षित बोगी के साथ थ्री टायर कोच ही होगे ट्रेनों में
हजारीबाग स्टेशन से शुरु हुआ इंटरसिटी का परिचालन
गिरिडीहः
अनलाॅक की प्रकिया के साथ धनबाद रेल मंडल के अन्र्तगंत गिरिडीह के हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन में सोमवार से धनबाद-गया इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव शुरु हुआ। लाॅकडाउन के बाद पारसनाथ-हजारीबाग-गया रुट में दर्जन भर से अधिक सुपरफाॅस्ट व एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को बंद कर दिया था। लेकिन अनलाॅक की प्रकिया के साथ ही जिले के इन महत्पूर्ण स्टेशनों से एक बार फिर रेलवे ने परिचालन शुरु कर दिया है। सोमवार को जब धनबाद-गया एक्सप्रेस हजारीबाग रोड स्टेशन में रुकी। तो स्थानीय लोगों में काफी उत्साह दिखा। इस दौरान स्थानीय लोगों ने ट्रेन के पायलट को बुके देकर स्वागत किया। जबकि सोमवार को ही एक दिन के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन हटिया से सहरसा एक्सप्रेस का ठहराव पारसनाथ रेलवे स्टेशन में हुआ। सोमवार को यात्रियों को उतारने के बाद डाउन लाईन में यही ट्रेन रात के दो बजे पारसनाथ स्टेशन पहुंचेगी। इधर रेलवे बोर्ड की स्वीकृति के बाद पारसनाथ-गया और हजारीबाग रोड स्टेशन में मंगलवार से करीब आधा दर्जन ट्रेनों का परिचालन शुरु किया जाएगा। पारसनाथ स्टेशन प्रबंधक अविनाश कुमार की मानें तो सोमवार से हजारीबाग रोड स्टेशन में इंटरसिटी का ठहराव हुआ। तो अब मंगलवार से धनबाद-गया गंगा-दामोदर शुरु होगी। गंगा-दामोदर देर रात करीब 23ः55 बजे पारसनाथ स्टेशन रुकेगी।
वहीं अन्य ट्रेनों में हटिया-पटना और हटिया इस्लामपुर भी खुलेगा। धनबाद डिवीजन से मिली जानकारी के अनुसार रेलवे बोर्ड एक ट्रेन का परिचालन अब हटिया से इस्लामपुर तक कर दिया है। वहीं मंगलवार से ही रांची-पटना के लिए जनशताब्दी ट्रेन का परिचालन पारसनाथ रेलवे स्टेशन से शुरु होगा। जबकि इसे पहले पारसनाथ रेलवे स्टेशन में ही गंगा-सतलज, हावड़ा-इंदौर और पुरी-नई दिल्ली तक चलने वाली ट्रेन नीलाचंल ट्रेनों का परिचलन शुरु हो चुका था। इधर रेलवे बोर्ड ने इन ट्रेनों के परिचालन के साथ कड़ी शर्ते भी लागू कर दिया। जिसमें इनमें से किसी ट्रेन में जनरल बोगी नहीं होगा। सिर्फ थ्री टायर और आरक्षित कोच इन ट्रेनों में होगें।