LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

पुलिस लाईन में हुआ पासिंग आउट परेड का आयोजन

  • जिले को मिले 95 नए प्रमोटिव एसआई, पद्मा के जंगलों में प्राप्त किया है प्रशिक्षण

गिरिडीह। न्यू पुलिस लाईन में सोमवार को पॉसिंग ऑउट परैड का आयोजन किया गया। इसी पॉसिंग आउट परैड में जिले को एक साथ 95 प्रमोटिव एसआई भी मिले। पॉसिंग आउट परैड में एसपी अमित रेणु, एएसपी हारिश-बिन-जमां, डीएसपी संजय राणा, सदर एसडीपीओ अनिल सिंह, नगर थाना प्रभारी राम नारायण चाधरी और मुफ्फसिल थाना प्रभारी विनय राम और मेजर राकेश रंजन भी शामिल हुए। पॉसिंग आउट परैड की शुरुआत प्रमोटिव एसआई द्वारा मार्च पॉस्ट कर किया गया। जिसकी अगुवाई एसआई सोमा उरांव कर रहे थे।

मौके पर एसपी अमित रेणु ने कहा कि जिले को एक साथ 95 नए प्रमोटिव एसआई मिले है। तो निश्चित तौर पर इसका सुखद परिणाम भी विधी-व्यवस्था बेहतर होने के रुप में देखने को मिलेगा। क्योंकि जिन्हें प्रमोशन मिला है वो पहले एएसआई थे और अब उन्हें सब इस्पेंक्टर के रुप में प्रोन्नति दी गई है, लेकिन प्रोन्नति से पूर्व पुलिस पदाधिकारियों को प्रशिक्षण भी दिया गया। जिसमें हजारीबाग के पद्मा में जंगल फायर के लिए प्रशिक्षित किया गया। वहीं सीआरपीसी-आईपीसी, कंप्यूटर की सारा तकनीकि प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही सिरिस्ता से जुड़े कार्य के अलावे सीसीटीएनएस और साइबर अपराध समेत पुलिसिंग से जुड़े कई और कार्य आईईडी विष्फोटक तक की सारी जानकारी दी गई है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons