LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

शांत माहौल को खराब करने की साजिश रच रहे पचंबा के चर्चित भूमाफिया, सोमवार को तीन केस दर्ज, एक भी गिरफ्तार नहीं

भाजपा नेता सुरेश साहु ने पचंबा पुलिस पर भूमाफियाओं को संरक्षण देने का लगाया आरोप

गिरिडीहः
मामूली विवाद को लेकर रविवार की देर शाम गिरिडीह के पचंबा के हटिया रोड और भवानी चाौक में दो समुदाय के बीच हिंसक झड़प हुआ। तीन युवक कुलदीप कुमार, अरबाज और सुधीर कुमार घायल भी हो गए। वहीं दुसरे दिन सोमवार को घटना के विरोध में एक समुदाय के लोगों ने अपने-अपने दुकानों को बंद रखा। और घटना का प्रतिकार भी किया। हालात को देखते हुए सोमवार को घटनास्थल में पुलिस बल भी तैनात भी किया गया। जबकि डीएसपी संजय राणा ने पूरे पचंबा का दौरा कर स्थानीय लोगों से शांति बनाएं रखने की अपील भी किया। लेकिन घटना को लेकर नाराज समुदाय के लोगों से प्रशासन यह अपील तक नहीं किया, वो अपने-अपने प्रतिष्ठान को खोले। लिहाजा, स्थानीय लोगों ने आधे पचंबा इलाके में प्रतिष्ठान को बंद रखा। सोमवार को ही पचंबा थाना में तीन-तीन अलग-अलग केस दर्ज किए गए। जिसमें एक पचंबा थाना प्रभारी सौरभ राज के फर्द बयान पर केस दर्ज किया गया। जबकि दुसरे और तीसरे आवेदन में दोनों समुदाय के युवकों ने एक-दुसरे पर अलग-अलग आरोप लगाकर केस दर्ज कराया। इसमें एक आवेदन कुलदीप कुमार के आवेदन पर पचंबा के सब्जी मुहल्ला के सलीम राईन, जसीम राईन, जिबरैल कुंजडा, राजा कुंजडा, छोटू कुजंडा, जॉनी, रफीम उर्फ सोहेब और शेरु के खिलाफ केस दर्ज किया गया।
जबकि दुसरे आवेदन में रियाज के आवेदन पर संदीप साव, मनोज साव समेत 11 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। कुलदीप ने पुलिस को दिए आवेदन में साजिश कर सलीम रैन पर माहौल बिगाड़ने और दुसरे समुदाय को भड़काने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया। जबकि रियाज ने मारपीट कर अरबाज को जख्मी करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया। इधर पचंबा थाना प्रभारी सौरभ राज के फर्द बयान पर दोनों समुदाय के दो दर्जन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जबकि मुख्य आरोपी सलीम रैन समेत अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के खिलाफ सोमवार को कई ठिकानों में छापेमारी हुई है। लेकिन सलीम रैन समेत कई आरोपी घटना के बाद से पचंबा से फरार बताएं जा रहे है।
इस बीच रविवार को हुए घटना के विरोध में भाजपा नेता सुरेश साव ने पचंबा थाना पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पचंबा में भूमाफियाओं द्वारा जबरन माहौल खराब किया जा रहा है। इसमें पचंबा के चर्चित जमीन माफिया मो. इश्तियाक उर्फ लालो और सन्नी रैन को पुलिस संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए भाजपा नेता सुरेश साव ने कहा कि इनके साथ ही सलीम रैन भी शामिल है। इतना ही नही पचंबा के यही चर्चित भूमाफिया के साथ इनके गुर्गे भी सारा दिन पचंबा थाना में ही मौजूद रहते है।
वैसे भाजपा नेता सुरेश साव द्वारा पचंबा के तीनों चर्चित भूमाफिया पर लगे आरोपों को अब कई प्रशासिनक और पुलिस पदाधिकारी भी सही मान रहे है क्योंकि हटिया रोड और भवानी चाौक में दो समुदाय के बीच हुए हिसंक झड़प की घटना के बाद जब एक समुदाय के कुलदीप समेत कई युवक पचंबा थाना में आरोपी सलीम रैन के खिलाफ आवेदन देने पहुंचे, तो वहां पहले से तीनों चर्चित भूमाफियाओं के गुर्गे मौजूद थे। और इन लोगों ने कुलदीप कुमार समेत कई युवकों के साथ थाना के बाहर जमकर मारपीट तक कर दिया। जबकि लालो के एक बेहद खास गुर्गा सन्नी रैन को ही सदर एसडीपीओ अनिल सिंह ने पचंबा थाना से डांट-फटकार भागते हुए अल्टीमेटम देते हुए कहा कि दुबारा नजर आने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Please follow and like us:
Hide Buttons