पांबदियों का गिरिडीह में दिख रहा है असर, जिले में शनिवार को आएं आठ नए मामले
शहरी क्षेत्र से तीन, तो गांवा में बच्चा सक्रमित
गिरिडीहः
राज्य सरकार द्वारा लागू पांबदियों और जागरुकता का प्रभाव गिरिडीह में देखने को मिल रहा है। क्योंकि हर रोज दुसरी लहर सा नुकसान तीसरे लहर के दौरान कहीं से नहीं दिख रहा है। तो यही कारण है कि जिले में संक्रमण के नए मामले पहले से कम ही आ रहे है। हालांकि नए केस का आना लगातार जारी है। तो शनिवार को भी जिले में आठ नए केस सामने आएं। आठ नए केस सामने आने के बाद जिले में अब एक्टिव केस की संख्या 118 हो गया है। क्योंकि पिछले 24 घंटे में सात संक्रमित बेहतर हो कर घर भी लौटे। वैसे शनिवार को आएं नए मामलों में तीन शहरी क्षेत्र से है। जबकि एक फुसरो का व्यक्ति संक्रमित है। तो गांवा में एक बच्चा पाॅजिटीव पाया गया। जानकारी के अनुसार बोकारो फुसरो के एक व्यक्ति का सैंपल गिरिडीह में ही लिया गया था। जिसका रिपोर्ट पाॅजिटीव आया। जबकि गांडेय में एक और बेंगाबाद के सलैया गांव में एक संक्रमित मिले है। शहरी क्षेत्र में मिले तीन संक्रमितों में एक संक्रमित शहर के चिरैयाघाट स्थित गणपति अपार्टमेंट से है तो दुसरा बरमसिया से संक्रमित पाया गया है। स्वास्थ विभाग के सूत्रों की मानें तो गिरिडीह केन्द्रीय कारा के चार कैदी संक्रमित होने के बाद एएनएम हाॅस्टल स्थित कोविद सेंटर में भर्ती है। जिनका इलाज चल रहा है। इधर स्वास्थ विभाग जिले में टीकाकरण अभियान को भी तेज किए हुए है। हर दिन जिले में टीकाकरण केन्द्रों की संख्या कम और अधिक कर वैक्सीनेशन को बढ़ाया जा रहा है।