LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

पचंबा थाना पुलिस ने तेलोडीह के पत्थर खदान में छापेमारी कर बड़े पैमाने पर किया विष्फोटक जब्त, खदान मालिक ओमप्रकाश बरनवाल फरार

गिरिडीहः
अवैध विष्फोटक से पत्थर खदान में उत्खन्न करने की गुप्त सूचना मिलने पर शनिवार को गिरिडीह के पचंबा थाना पुलिस ने बड़े पैमाने पर विष्फोटक जब्त किया। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस उसी वक्त पहुंची। जब खदान संचालक ओमप्रकाश बरनवाल अपने पार्टनर के साथ खदान में विष्फोट करने की तैयारी में थे। इसी दौरान पुलिस की छापेमारी हुई। तो खदान से बड़े पैमाने पर विष्फोटक जब्त किया गया। जबकि खदान संचालक ओमप्रकाश बरनवाल व उसके पार्टनर फरार होने में सफल रहे। पचंबा पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार के साथ थाना प्रभारी नीतिश कुमार के नेत्तृव में शनिवार को यह कार्रवाई दोपहर के वक्त हुआ। जानकारी के अनुसार जिस खदान में छापेमारी हुई। वह पचंबा थाना क्षेत्र के तेलोडीह के गादी में पड़ता है। गादी के इस खदान में इसे पहले भी इस खदान में अवैध विष्फोटक का इस्तेमाल कर पत्थरों का अवैध उत्खन्न किए जाने की बात सामने आई है। पुलिस की छापेमारी के दौरान खदान संचालक ओमप्रकाश बरनवाल के फरार होने की बात सामने आई है। लेकिन पचंबा थाना पुलिस ने खदान के समीप एक कमरे से लाल रंग के तार से जुड़े 400 सौ पीस डेटोनेटर के साथ 42 पीस जिलेटीन भी बरामद किया है।

खदान संचालक के फरार होने के कारण फिलहाल स्पस्ट नहीं हो पाया है कि संचालक ओमप्रकाश बरनवाल ने इतने बड़े पैमाने पर विष्फोटक कहां से मंगा रखा था। लिहाजा, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। जांच के आधार पर पचंबा थाना पुलिस खदान संचालकों के खिलाफ अवैध विष्फोटक के मामले में केस दर्ज करेगी। जानकारी के अनुसार खदान मालिक ओमप्रकाश बरनवाल जहां कोडरमा के रहने वाले बताएं जा रहे है। जबकि उसके पार्टनर गिरिडीह शहर के बरगंडा के रहने वाले बताएं जा रहे है। जानकारी के अनुसार तेलोडीह के गादी में संचालित इस खदान का लाईसेंस फिलहाल वैद्य बताया जा रहा है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons