LatestNewsझारखण्ड

आऊटसोर्सिंग, संविदा सफाई कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त

कोडरमा। झारखंड लोकल बॉडीज कर्मचारी संघ के बैनर तले नगर निकाय के आऊटसोर्सिंग, संविदा व दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के स्थाईकरण की मांग को लेकर 12 अक्टूबर से जारी पांच दिवसीय हड़ताल तीसरे दिन अधिकारियों संग वार्ता के बाद मंगलवार को समाप्त हो गई। अधिकारियों द्वारा मांगों पर उचित कार्रवाई के आश्वासन के बाद हड़ताल को समाप्त कर दिया गया।

मजदूरों का बकाया वेतन भुगतान जल्द हो रू संजय पासवान

हड़ताल की समाप्ति के बाद लोकल बॉडीज कर्मचारी संघ की बैठक राजेश कुमार दास की अध्यक्षता व सुदामा कुमार दास के संचालन में नगर पंचायत डोमचांच परिसर में हुआ। बैठक में उपस्थित मजदूर कर्मचारियों ने चिन्ता जाहिर करते हुए बताया कि आऊटसोर्सिंग कम्पनी रायडर लिमिटेड के साथ एक साल का करार समाप्त हो गया और वेलोग बेरोजगार हो गए हैं। अब उनलोगों को घर चलाने की चिंता सता रही है। बैठक में उपस्थित सीटू राज्य कमिटी सदस्य संजय पासवान ने कहा कि कंपनी के साथ करार खत्म होने के बाद मजदूरों का बकाया वेतन भुगतान जल्द किया जाना चाहिए और मजदूरों को तुरंत काम दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार के श्रम विभाग के द्वारा प्रतिदिन के हिसाब से निर्धारित मजदूरी से कम भुगतान किया गया है और करीब दो लाख रुपए का मजदूरी चोरी किया गया है। ईपीएफ में भी बड़ा घोटाला हो रहा है। इसके खिलाफ और अपने अधिकार के लिए संगठित होकर संघर्ष तेज करना होगा। बैठक में लक्ष्मण कुमार दास, सुदामा कुमार दास, राजेश दास, अजय दास, भागी दास, नुनु साव, राजू कुमार दास, राजु तुरिया, सनोज भुइंया, भोला तुरिया, दुर्गी दास, पवन डोम, राजु कुमार, रोहित डोम, सबिया देवी, मालती मसोमत, समुंद्री देवी, ललीता देवी, फुलवा देवी, अमेलिया देवी, लीला देवी, मालो देवी, मालती देवी, देवंती देवी, दीपक कुमार, संगीता देवी, सावित्री देवी, देवंती देवी, सूरज कुमार दास, मनोज दास, कैलाश दास, मनोज डोम आदि शामिल थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons