गावां खेल मैदान में एकदिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ आयोजन
- फाइनल मुकाबले में पनियाय को हराकर असुरहड्डी टीम बना चैंम्पियन
गिरिडीह। गावां प्रखण्ड के ब्लॉक परिसर के समीप स्थित खेल मैदान में शुक्रवार को एकदिवसीय बिरसा मुंडा फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट में गावां व तिसरी के कुल 12 आदिवासी गांवों की टीम ने भाग लिया। टूर्नामेंट का उद्घाटन प्रखण्ड उपप्रमुख नेहा कुमारी व जिला परिषद सदस्य पवन चौधरी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व नारियल फोड़कर किया। इस दौरान पहला मुकाबला अस्नातरी बनाम कारिपहरी के बीच खेला गया। जिसमें 15-15 मिनट के खेल के दौरान कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई। जिसके बाद पेनाल्टी शूट आउट से हर जीत का फैसला हुआ। दोनों टीमों की ओर से 5-5 पेनाल्टी शूट गोल मारे गए जिसमें 3-4 के अंतराल से अस्नातरी की टीम विजयी हुई। दिन भर चलने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला जेडी क्लब असुरहड्डी व पनियाय के बीच खेला गया। जिसमें 1 गोल से असुरहड्डी की टीम विजयी हुई। इस दौरान पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रही टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
टूर्नामेंट के आयोजन में अभय मुर्मू, शिवम मुर्मू, संदीप बरनवाल, गुलशन कुमार, जीतू सिंह, इजहार खान, बबलू कुमार समेत कई युवकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।