LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

गावां प्रखंड के बिश्नीटीकर में हुआ सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन

  • सीओ समेत कई पदाधिकारी रहे नदारत, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने जताई नाराजगी
  • आवेदनों का जल्द हो समाधान: राजकुमार यादव
  • ग्रामीणों को ऑन द स्पॉट दिया जा रहा है जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ: बीडीओ

गिरिडीह। गावां प्रखंड स्थित बिश्नीटीकर हाई स्कूल में गुरुवार को आपके अधिकार, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक राजकुमार यादव, प्रभारी बीडीओ संतोष प्रजापति, प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप राम व बीईईओ प्रभाकर कुमार उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया।

कार्यक्रम में राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, जॉब कार्ड, ई-श्रम कार्ड, राजस्व विभाग टीकाकरण, पशु चिकित्सा, सुकन्या योजना समेत विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाए गए थे। इस दौरान कार्यक्रम में पंचायत के सभी वार्डों के ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी।

मौके पर पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजना में जो भी फरियादियों का आवेदन लिया गया है उन सभी आवेदन पर शीघ्र ही समाधान किया जाए। ताकि इन योजनाओं का लाभ सीधे आम ग्रामीणों को मिल सके। वहीं प्रभारी बीडीओ संतोष प्रजापति ने कहा कि इस कार्यक्रम में सरकार द्धारा संचालित सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ऑन द स्पॉट ग्रामीणों को दिया जा रहा है। प्रखंड में चल रहे शत-प्रतिशत कोविड-19 का टीकाकरण अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का आग्रह ग्रामीणों से किया गया ताकि जल्द से जल्द लोगों को बढ़ते कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखा जा सके।

इधर, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पंकज कुमार ने कहा कि सरकार आपके द्वार के इस कार्यक्रम में अंचलाधिकारी, सीडीपीओ समेत कई पदाधिकारी नदारत थे। जिससे उन विभाग से संबंधित समस्याओं का निष्पादन नहीं किया जा सका और फरियादी निराश होकर लौट गए।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons