सबकी योजना-सबका विकास कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण का हुआ आयोजन
- मुखिया, पंचायत सचिव, पंसस समेत प्रखंड के कर्मचारियों को योजनाओं के बारे में दी गई जानकारी
गिरिडीह। गावां प्रखंड मुख्यालय सह अंचल कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को सबकी योजना सबका विकास कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण की शुरूआत बीडीओ सह सीओ महेंद्र रविदास व ट्रेनर प्रदीप राम राजवंशी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रखंड के सभी पंचायतों के मुखिया, पंचायत सचिव व पंचायत समिति सदस्य समेत प्रखंड के कर्मचारियों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया।
मौके पर ट्रेनर प्रदीप राम चंद्रवंशी ने बताया कि इस बार जीपी डीपी बनाया जा रहा है। जिसमें सबकी योजना सबकी विकास 2030 तक लक्ष्य हासिल करना है। ताकि ग्रामीणों को शुद्ध पीने का पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा से संबंधित लाभ दिया जा सकें। कहा कि सबसे पहले महिला सभा और बाल सभा से संबंधित योजनाओं को पहली प्राथमिकता देनी है।
कार्यक्रम में बीपीआरओ संजय कुमार, मुखिया चंदन कुमार, गायत्री देवी, आशा देवी, मुन्नी कुमारी, पिंटू कुमार, अशोक यादव, कन्हाय राम समेत कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।