LatestNewsTOP STORIESकोडरमाझारखण्ड

नई दिल्ली जाने वाली 3 राजधानी ट्रेनों पर 11 जून तक लगा ब्रेक

धनबाद रेलमंडल में 16290 टिकटें हुई रद्द,77 लाख की राशि हुई रिफंड

कुलदीप कुमार

कोडरमा। लाइफ लाइन के रुप में चर्चित नई दिल्ली हावड़ा ग्रैंड कोर्ट सेक्शन पर कोविड 19 की वजह से 70 प्रतिशत ट्रेनें ही संचालित हो रही है। उपर से तीन दिनों से यास तुफान की वजह से भी ट्रेनों के पहिए थमे हुए थे। इस गर्मी एवं लगन के पीक सीजन में जहां वीवीआईपी ट्रेन राजधानी व एक्सप्रेस ट्रेनों में सीटें हाउसफुल रहती थी वहीं 120 दिन पूर्व मुम्बई हावड़ा मेल व अन्य ट्रेनें कई खाली सीटों के साथ दौड़ रही है। स्थिति यह है कि ट्रेनों में यात्री नहीं मिलने की वजह से 23 मई से कोडरमा के रास्ते चलने वाली भुनेश्वर राजधानी व धनबाद गया इन्टरसिटी को रद्द कर दिया गया। ओडिशा से जमशेदपुर, नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन गोमो ओर कोडरमा होकर चलने वाली तीन जोड़ी भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों को 2 से 11 जून तक अलग-अलग तिथियों में रद्द करने का एलान कर दिया गया है। यह रेल यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन सकता है। कोडरमा से नई दिल्ली की तरफ जाने के लिए तीन राजधानी ट्रेनों की सुविधा फिलहाल स्थगति हो गई है। रेलवे को पर्याप्त संख्या में यात्री नहीं मिल रहे हैं। यात्री नहीं मिलने के कारण कई रेल गाड़ियों का परिचालन घाटे का सौदा हो रहा है। कोरोना और लॉकडाउन के कारण यात्री घरों से नहीं निकल रहे हैं। महानगरों में कोरोना संक्रमण का कुछ ज्यादा खतरे को देख लोग जाना नहीं चाह रहे हैं। इसी कारण रेलवे को यात्री नहीं मिल रहे हैं। मजबूरन रेलवे ट्रेनों को स्थगित कर रही है। इससे पहले तीनों भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस को 31 मई तक स्थगित करने की घोषणा की गई थी। अब स्थगन आदेश को 11 जून तक विस्तार कर दिया गया है। इधर धनबाद रेलमंडल के पीआरओ पीके मिश्रा के अनुसार चक्रवात एवं कोविड 19 की वजह से धनबाद रेलमंडल के कोडरमा जंक्शन सहित पूरे धनबाद रेलमंडल में 1 से 28 मई तक 16290 यात्रियों ने अपना आरक्षण रद्द कराया है जिसमें 77,58,720 रुपये की राशि रिफंड की गई है।

इन तिथियों में रद्द रहेगी ट्रेन

02823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली वाया टाटानगर-गोमो-कोडरमा राजधानी एक्सप्रेस 3, 4, 7 और 10 जून,
02824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर वाया कोडरमा, गोमो-टाटानगर राजधानी एक्सप्रेस 3, 5, 8 व 10 जून
02855 भुवनेश्वर-नई दिल्ली वाया संबलपुर-गोमो-कोडरमा राजधानी एक्सप्रेस 5 जून
02856 नई दिल्ली-भुवनेश्वर वाया कोडरमा-गोमो-संबलपुर राजधानी एक्सप्रेस 6 जून
02825 भुवनेश्वर-नई दिल्ली वाया आद्रा-गोमो-कोडरमा राजधानी एक्सप्रेस 2 व 9 जून
02826 नई दिल्ली- भुवनेश्वर वाया कोडरमा-गोमो-आद्रा राजधानी एक्सप्रेस 4 व 11 जून

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons