LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

बीएनएस डीएवी गिरिडीह के फैयाज रिजवी विज्ञान में रहे स्कूल टाॅपर तो वाणिज्य में मोहित दूधेरिया बने टाॅपर

गिरिडीहः
सीबीएसई 12वीं का परीक्षा परिणाम शुक्रवार को जारी हुआ। आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर जारी हुए परीक्षा परिणाम को लेकर गिरिडीह के छात्रों में भी उत्साह रहा। शहर के बीएनएसडीएवी, सीसीएल डीएवी, सुभाष पब्लिक स्कूल के छात्रों का प्रदर्शन एक तरह से बेहतर रहा। हालांकि छात्रों का उत्साह कुछ कम रहा, क्योंकि पिछले दो सालों से बगैर परीक्षा दिए छात्रों का परिणाम आ रहा है। इधर शुक्रवार को जारी हुए परिणाम के अनुसार बीएनएस डीएवी में विज्ञान संकाय में बांरहवी की परीक्षा में छात्रों ने बाजी मारा। तो वाणिज्य संकाय में भी छात्रों का प्रदर्शन काफी दमदार रहा। विज्ञान में बीएनएस डीएवी के छात्र फैयाज अजीज रिजवी ने 97.8 अंक हासिल कर स्कूल स्तर पर टाॅपर घोषित किए गए। तो अंकेश कुमार 97.6 अंक हासिल कर स्कूल में दुसरे स्थान पर रहे। जबकि तीसरे स्थान पर स्कूल की छात्रा नैना कुमारी 96.8 अंक प्राप्त की। इसी प्रकार वाणिज्य संकाय में ही बीएनएस डीएवी स्कूल मोहित दूधेरिया ने 97 फीसदी अंक प्राप्त किया। तो 96.2 अंक हासिल कर कृष्णा पारिख पूरे स्कूल में दुसरे स्थान पर रहे। इसी प्रकार आयुष भूदोलिया ने 93.4 और अक्षत चाौखानी 92.4 अंक हासिल कर क्रमशः तीसरे और चाौथे स्थान पर रहे।


रिजल्ट जारी होने के बाद उत्साहित छात्रों ने अपने भविष्य की बातों को भी साक्षा किया। वाणिज्य विषय में टाॅपर छात्रों ने जहां चाटेर्ड एंकाउटेड बनने का इच्छा जाहिर किया। वहीं विज्ञान संकाय के छात्रों ने भी अपने भविष्य की बातों को साझा किया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons