सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में हुआ जिला स्तरीय इंटर स्कूल योगासना स्पोर्ट्स का आयोजन
- जिले के विभिन्न विद्यालयों के करीब 200 प्रतिभागी हुए शामिल
गिरिडीह। गिरिडीह जिला योगासना स्पोर्ट्स संघ द्वारा दो दिवसीय प्रथम जिला स्तरीय इंटर स्कूल योगासना स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का आयोजन सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में किया गया। जिसमे जिला भर के विभिन्न स्कूलों के करीब 200 प्रतिभागियां ने भाग लिया। चैम्पियनशीप का उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल के प्रधानाचार्य सह पारसनाथ सहोदया स्कूल के सेक्रेटरी भैया अभिनव कुमार, सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर जोरावर सिंह सलूजा, रमनप्रीत कौर सिंह सलूजा, प्रिंसिपल नीथा दास योगासना स्पोर्ट संघ के अध्यक्ष संतोष शर्मा, सचिव अनिता कुमारी ओझा, कोषाध्यक्ष अमित स्वर्णकार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

मौके पर जिलाध्यक्ष संतोष शर्मा ने बताया कि ये प्रतियोगिता दो दिन चलेगी और इसका समापन 5 फरवरी को होगा। वहीं जिला सचिव अनिता कुमारी ओझा ने बताया कि इस प्रतियोगिता को कराने का उद्देश्य बच्चों के बीच योग का प्रचलन लाना और योग से होने वाले फायदा को बताना है। कोषाध्यक्ष अमित स्वर्णकार ने बताया कि प्रतियोगिता को सफल संचालन के लिए रांची से निर्णायक के रूप में बबलू कुमार और अजीत कुमार को बुलाया गया है।

चैम्पियनशीप को सफल बनाने में गिरिडीह जिला योगासना संघ के नवीन कांत सिंह, संतोष शर्मा, अनिता ओझा, अमित स्वर्णकार, पुष्पा शक्ति, रणधीर वर्मा, सोनी साहा, दयानंद जायसवाल, आकाश स्वर्णकार, रोहित राय, सपना रॉय, परमेंद्र कुमार, रिंकेश कुमार, उत्कर्ष कुमार का अहम योगदान रहा।