LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

शहर के बरगंडा में चौक में खुला पेटू वेज फूड कैफे, प्रभारी महापौर ने किया उद्घाटन

  • पेटू वेज फूड कैफे में छात्रों को मिलेगा 10 प्रतिशत का डिस्काउंट

गिरिडीह। शहर के बरगंडा चौक में दुर्गा मंडप के बगल में रविवार को पेटू वेज फूड कैफे का विधिवत् उद्घाटन किया गया। कैफे का उद्घाटन बतौर मुख्यअतिथि प्रभारी महापौर प्रकाश सेठ, वार्ड पार्षद रंजित यादव और प्रतिष्ठान संचालक की माता मीना देवी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। उद्घाटन से पूर्व पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई।

मौके पर निगम के प्रभारी महापौर प्रकाश सेठ ने कैफे संचालक को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समय के साथ साथ गिरिडीह में ऐसे व्यंजनों की मांग बढ़ी है। कहा कि शाकाहारी खाने वाले लोगों के यह कैफे एक अच्छा विकल्प है। ऐसा शहर में प्योर वेज काफी काफी कम है। वहीं पार्षद श्री यादव ने भी संचालक को शुभकमनाए देते हुए शहरवासियों से एक बार पेटू फूड कैफे में आकर यहां का स्वाद चखने का आग्रह किया।

मौके पर कैफे के संचालक निशांत बरनवाल ने बताया कि पेटू फूड कैफे प्योर वेज फूड कैफे है। जहां हर तरह के चाइनीज, कांटिनेंटल, साउथ इंडियन और इंडियन के अनेक प्रकार के व्यंजन बेहतर व लजीज स्वाद के साथ उपलब्ध है। बताया कि यहां स्टूडेंट्स के लिए 10 प्रतिशत की छूट भी दी जाएगी।

उद्घाटन के मौके पर अभिषेक सहाय, पिन्टू बरनवाल, निशा बरनवाल, रविंद्र बरनवाल, विक्रम बरनवाल, आशीष बरनवाल, राहुल कुमार, आकाश कुमार, खुश्बू कुमारी, जुली कुमारी, रानवी कुमारी, रितिका कुमारी आदि मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons