LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

वल्र्ड साईकिल डे पर गिरिडीह प्रेरणा शाखा ने किया साईकिल रैली का आयोजन

गिरिडीहः
वल्र्ड साईकिल दिवस पर गिरिडीह मारवाड़ी युवा मंच और प्रेरणा शाखा ने रविवार को साईकिल रैली का आयोजन किया। प्रेरणा शाखा के साईकिल रैली को संस्था की मीडिया प्रभारी सरिता मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। तो साईकिल रैली में शहर के अलग-अलग स्कूलों से करीब 50 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। झंडा मैदान से निकल कर स्कूली छात्रों का यह साईकिल रैली इस दौरान पूरे शहर का भ्रमण किया। फिजिकल फिटनेस और स्वस्थ जीवन को लेकर प्रेरणा के इस साईकिल रैली में शामिल छात्रों का उत्साह दिख रहा था। हर एक छात्र एक-दुसरे से आगे निकलने को लेकर स्पीड में साईकिल चलाते दिखा। वैसे छात्रों के साथ साईकिल रैली में कई युवतियों ने भी हिस्सा लिया। मौके पर कई युवतियां कुछ छात्रों से भी आगे निकल गई। वल्र्ड साईकिल दिवस पर हुए साईकिल रैली में युवा मंच के सदस्यों ने भी हिस्सा लिया। और साईकिलिंग करते हुए खंडौली डैम तक पहुंचे।

खंडौली और शहर भ्रमण के बाद प्रेरणा का साईकिल रैली वापस झंडा मैदान पहुंच कर समाप्त हुआ। जहां संस्था की और से निर्णायक सदस्य के रुप में कविता झुनझूनवाला ने रैली के पहले, दुसरे और तृतीय प्रतिभागी के नाम की घोषणा की। इधर साईकिल रैली को सफल बनाने में संस्था की अध्यक्ष आशा खंडेलवाल, सचिव अर्चना केडिया, संस्था की आईपीपी लक्ष्मी शर्मा समेत कविता राजगढ़िया, पिंकी खेतान, प्रीति सिरोहीवाला, रिया शर्मा समेत अन्य सदस्यों ने भूमिका निभाई।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons