LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

द आरभीएस में अभिभावकों के साथ हुई ऑनलाइन बैठक

कोडरमा। द रामेश्वर वैली स्कूल में रविवार को जूम ऐप के द्वारा विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों, अभिभावकों एवं बच्चों के बीच मासिक बैठक की गई। बैठक में फॉर्मेटिव एसेसमेंट वन के परीक्षा फल की जानकारी दी गई। कोविड 19 को ध्यान में रखते हुए निदेशक प्रवीण कुमार बरनवाल ने जूम एप पर अभिभावकों एवं शिक्षकों के साथ बैठक करने का निर्णय लिया। बैठक के दौरान द आरवीएस स्कूल का एफ ए वन का परीक्षाफल साझा किया गया ।

ये बच्चे रहे अव्वल

कक्षा 1 में हर्षाली कंदवे 99.6%, कक्षा 2 में आराध्या कंदवे ने 99.5 %, कक्षा 3 में अर्पिता श्री 91 6%, कक्षा 4 में शिवांश सिंह 97.6 %, कक्षा 5 मे श्रीणिका मोदी 94% के साथ टॉप पर रही। वही कक्षा 6 में कीर्ति 96%, कक्षा 7 में दीपशिखा 95.2 % और कक्षा 8 में आदित्य 95.6 % के साथ टॉप पर रहे हैं। विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षकों ने सभी टॉपर बच्चों को बधाई देते हुए और मेहनत करने की सलाह दी।

अभिभावकों ने की शिक्षकों की तारीफ

ऑनलाइन बैठक में अभिभावकों ने शिक्षक-शिक्षिकाओं के द्वारा दी जा रही शिक्षा की तारीफ करते हुए कहा कि एक तरफ जहां 16 महीनों से विद्यालय बंद है और बच्चे विद्यालय नही जा पा रहे हैं। वहीं द रामेश्वर वैली स्कूल ने जूम ऐप के माध्यम से शिक्षा को एक नया आयाम दिया है। कुछ अभिभावकों ने कहा कि उनके बच्चे काफी लक्की है कि वे द रामेश्वर वैली स्कूल में पढ़ते है। कहा कि जूम ऐप से पढ़ाई के साथ साथ हर हफ्ते एक्टिविटी भी विद्यालय द्वारा करवाई जाती है।

इनका रहा योगदान

बैठक में कोमल, मनाली, श्रुति, एकता, अनिल, आकाश, अर्चना, रश्मि व स्कूल कॉर्डिनेटर कुलदीप कुमार का अहम योगदान रहा। वहीं बच्चो में निपुण, आर्य, सक्षम, इशिक, अन्वी, आराध्या, पुण्य, दीपशिका, साक्षी, कीर्ति, आर्यन, आदर्श, रोनित, रेयांश, नित्यानंद, ज्योति, प्रशांत, आकांक्षा सहित अन्य बच्चे व अभिभावक मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons