पचम्बा बुधवाहर तालाब के समीप कूरियर कंपनी के स्टाफ का संदिग्ध हालात में मिला शव
- परिजनों ने जताई हत्या की आंशका
- शहर के अरगाघाट का रहने वाला है मृतक युवक
गिरिडीह। गिरिडीह के गति कूरियर कंपनी के डिलीवरी स्टाफ मुकेश दास का शव बुधवार की सुबह पचंबा थाना के बुधवाअहार तालाब के समीप लावारिश अवस्था में मिला। मुकेश की हत्या हुआ है या साधरण मौत। यह फिलहाल स्पष्ट नही हो पाया है। लिहाजा, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। इधर घटना के बाद मृतक के शव को सदर अस्पताल लाया गया। जहां नगर थाना प्रभारी रामनारायण चैधरी भी थाना पहुंचे और घटना की जांच में जुट गए। इस दौरान जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजन के साथ भाजपा नेता प्रकाश दास और बसपा नेता शिवप्रकाश दास भी अस्पताल पहुंचे थे। मृतक गिरिडीह नगर थाना के अरगाघाट मुहल्ले के रहने वाला था।
आॅटो चालक गुड्डु राय के साथ पार्सल देेने मिर्जागंज गया था मुकेश
मृतक के भाई सुरेश दास के अनुसार गति कंपनी में डिलीवरी स्टाफ की ड्यूटी किया करता था। मंगलवार की सुबह ही मृतक मुकेश कूरियर कंपनी के ऑटो चालक गुड्डू राय के साथ ऑटो से कंपनी में आये पार्सल की डिलीवरी करने जमुआ के मिर्जागंज निवासी किसी पंकज कुमार के यहां गया था। इस बात की पुष्टि मृतक के जेब से पाए गए कंपनी के रिसीवर कागजात से हुआ है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को डिलीवरी करने के बाद दूसरे दिन सुबह बुधवार की सुबह ऑटो चालक गुड्डू राय ने उसका शव बुधवाअहार के समीप रखने के बाद कंपनी के प्रोपाइटर और परिजनों को जानकरी देने के बाद फरार हो गया। घटना के बाद मृतक का मोबाइल भी गायब बताया जा रहा है। इधर परिजनों ने मुकेश दास की हत्या का संदेह होने का आरोप गुड्डू राय पर लगाते हुए जांच की मांग की है।