LatestNewsकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह के गांवा में पानी भरे बाल्टी में डूबने से एक वार्सिया मासूम की हुई मौत

परिजनों के साथ गांव भी डूबा शोक में

गिरिडीह
गिरिडीह के गांवा थाना के गांवा नीचे टोला में रविवार को हुए मनहूस घटना में दुधमुंहे नोनहिहाल की मौत हो गई। इस घटना के बाद मृत्तक नोनहिहाल के ननिहाल में मातम तो छाया ही। इस दौरान पूरा गांव शोक में डूब गया। रविवार की सुबह हुए घटना को लेकर बताया जा रहा है देवरी के घोशो गांव निवासी राजेश शर्मा अपनी पत्नी और एक वार्सिया बच्चे रिदांश्यु के साथ ससुराल गांवा के नीचे टोला आए हुए थे। इसी कर्म में रविवार की सुबह रिदांश्यु नानी घर में अकेले खेल रहा था। जबकि नानी घर में एक बड़ी बाल्टी में पहले से पानी भरकर रखा हुआ। खेलने के दौरान रिदांश्यु कब पानी भरे बाल्टी में डूब गया। इसकी भनक तक किसी को नही लगा। इस दौरान जब काफी देर तक उसकी मां को बच्चा नजर नहीं आया। तो मां समेत परिजन बच्चे को खोजना सुरु किए। इसी बीच पानी भरे बाल्टी के साथ जमीन पर पड़े बच्चे पर परिजनों की नजर गई। लेकिन बच्चा बेसुध पड़ा था। तो परिजन बच्चे को लेकर गांवा के स्वास्थ केंद्र ले गए। जहा डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुशार जिस पानी भरे बाल्टी में डूबने से एक वर्सिय मासूम की मौत हुई। उसमे 20 लीटर पानी भरा था।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons