LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

गहन सर्वे कार्यक्रम को लेकर हुआ एक दिवसीय प्रशिक्षण

कोडरमा। कोडरमा, चंदवारा एवं डोमचांच मे गहन सर्वे कार्यक्रम के सफल संचालन एवं समन्वय स्थापित करने हेतु शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोडरमा में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की अध्यक्षता में हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहिया एवं सेविका को गहन सर्वे करने हेतु विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजीत कुमार द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग, पल्स ऑक्सीमीटर, मेडिकल किट के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में एएनएम नीतू कुमारी द्वारा कोविड संक्रमितों के जांच हेतु कैसे मास्क लगाएं, पीपीई किट को कैसे पहना जाए, रैपिड एंटीजन, आरटीपीसीआर, ट्रुनेट का सैंपल कैसे लिया जाए के बारे में लाइव डेमो के साथ बताया गया। वहीं प्रखंड चंदवारा में एएनएम यशोदा कुमारी एवं डोमचांच प्रखंड में एएनएम नीलिमा टोप्पो द्वारा सैंपल कलेक्शन की विस्तृत जानकारी सहिया एवं सेविकाओं को प्रदान किया गया। इस दौरान डॉ रंजीत कुमार ने समन्वय के साथ सहयोग करते हुए लक्षण प्राप्त करने की बात कही। प्रशिक्षण में अंचल अधिकारी कोडरमा अनील कुमार, बीपीएम कोडरमा, बीटीटी नेहा कुमारी, बीटीटी पिंकी कुमारी, नेत्र सहायक रूपेश कुमार सिन्हा, एलएस रेखा कुमारी, संगणक मोहम्मद सलाउद्दीन, डॉ सोमेश कुमार एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons