एक बार फिर झारखंड में छ: महीने के लिए बढ़ेगी पंचायतों की अवधि
- राज्य सरकार कर रही है अध्यादेश लाने की तैयारी
- ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए दी जानकारी
रांची। कोरोना संक्रमण के कारण तत्काल झारखंड पंचायत चुनाव कराना संभव नही है। जिसे देखते हुए पंचायतों की अवधि छः महीने बढ़ाने के लिये राज्य सरकार अध्यादेश लाने की तैयारी कर रही है। उक्त बातें सुबे के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए दी। कहा कि पंचायतों की विस्तारित अवधि 15 जुलाई तक समाप्त हो रही है और कोविड के कारण फिलहाल चुनाव कराना संभव नहीं है। कहा कि पंचायतों में विकास कार्य बाधित होने से बचाने के लिए एक बार फिर से कार्यकाल को छः महीने के लिए बढ़ाने का निर्णय लिया जा सकता है।
विदित हो कि दिसंबर 2020 में राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण के कारण चुनाव नहीं होने की स्थिति के कारण त्रिस्तरीय पंचायतों का कार्यकाल छः महीने के लिए बढ़ाने का निर्णय लिया था। वहीं अब दूसरी बार फीर से त्रिस्तरीय पंचायतों का कार्यकाल छः महीने के लिए बढ़ाने पर चर्चा चल रही है। कहा कि संभवतः दिसंबर महीने में पंचायत चुनाव का होना तय है। तीसरी बार कार्यकाल को बढ़ाने की जरुरत नहीं पड़ेगी।