अग्निशमन व्यवस्था को ले एसडीएम ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण
दिये कई आवश्यक दिशा निर्देश
गिरिडीह। गावां प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का एसडीएम धीरेन्द्र कुमार सिंह व अग्निशमन विभाग द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें मुख्य रूप से अस्पताल भवन व उसमे बने मुख्य कमरों में लगाए गए अग्निशमन यंत्रों की स्थिति का जायजा लिया। साथ ही और भी मुख्य जगहों का चयनित किया गया। जहां आपात काल की स्थिति में बचाव हो सके। बताया जाता है कि अस्पताल भवन में कुल मिलाकर मात्र 3 अग्निशमन यंत्र पहले से मौजूद था। जिसमें एक की स्थिति दुरूस्त थी और नए जगहों को चयनित करते हुए सात नए अग्निशमन यंत्रों को लगाने व पुराने 3 अग्निशमन यंत्रों को दुरुस्त करने की बात कही गई है। जिसमें लेबर रूम, ओटी, वैक्सीन स्टोरेज रूम, लैब, ड्रेसिंग रूम, सोलर इंस्टालेशन रूम, मीटिंग हॉल, मेडिकल स्टोर, मेल वार्ड व फीमेल वार्ड शामिल है।
सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों में अग्निशमन व्यवस्था का लिया जा रहा जायजा
मौके पर उपस्थित एसडीएम धीरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि अस्पताल में अग्निशमन व्यवस्था का जायजा लेने के लिए एक टीम का गठन किया गया है। जिसमें सीएस, एसडीएम, अग्निशमन विभाग व अन्य कर्मी शामिल है और इनके द्वारा पूरे जिले के सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों ने अग्निशमन व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अग्निशमन यंत्रों की पूर्ति होने के बाद अग्निशमन विभाग द्वारा उन्हें इसके प्रयोग को लेकर प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। जिससे आपतकाल की स्थिति में आग पर काबू किया जा सकें और लोगों व सामानों को बचाया जा सके।