LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के मौके पर फ्यूचर पब्लिक स्कूल के बच्चों ने निकाली झांकी

  • घोड़े पर सवार होकर निकली थी झांसी की रानी

गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के गोल्डेन फ्यूचर पब्लिक स्कूल बच्चों व शिक्षक ने स्कूल प्रबंधक कारू बरनवाल के नेतृत्व में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर रैली निकाली गई। रैली स्कूल प्रांगण से गम्हरिया टांड़ तक ढोल बाजा व भक्ति गीत के साथ निकाली गई। रैली में भगत सिंह श्रीधर कुमार, चंद्रशेखर आजाद सत्यम कुमार, चाचा नेहरू प्रीत कुमार, सुभाष चंद्र बोस आदर्श कुमार, रानी लक्ष्मी बाई आस्था कुमारी, महात्मा गांधी व स्वामी विवेकानंद आदि महापुरुष का रोल बच्चो ने किया। रैली में बच्चों ने महापुरुषों के रोल में रानी लक्ष्मी बाई घोड़ा पर सवार काफी आकर्षक लग रही थी। इस दौरान बच्चें भारत माता की जय, वंदे मातरम, नेता जी सुभाष चंद्र बोस अमर रहे सरीखे नारे लगा रहे थे।

रैली से लौटने के बाद स्कूल में सभा का आयोजन किया गया। सभा के माध्यम से बच्चों को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जीवनी से अवगत कराया गया। देश की आजादी में दिए गए बलिदान के बारे में बताया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में गौरव कुमार, महेंद्र कुमार, बच्चन प्रसाद, अनिल बरनवाल, कोमल कुमारी, प्रियंका कुमारी आदि शिक्षक का सराहनीय योगदान रहा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons