मुखबली और सेवाटांड़ जंगल में संचालित आरा मिलों में वन विभाग की छापेमारी
- शीशम गमहार सहित अन्य बेशकीमती पेड़ का बोटा, रोला लकड़ी काफी मात्रा में जब्त
गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के थानसिंहडीह पंचायत के मुखबली और सेवाटांड़ जंगल में रेंजर के निर्देशानुसार आरा मिलों में छापामारी किया गया। छापामारी के दौरान आरा मशीन सहित शीशम, गमहार सखुआ आदि कई बेशकीमती पेड़ का बोटा, रोला लकड़ी काफी मात्रा में जब्त किया गया। कई ट्रेक्टर में जेसीबी से लोड कर लाखों रुपये की लकड़ी जप्त कर गांवा कार्यालय ले गए।
बता दंे की सेवाटांड़, नारोटांड़, मुखबली जंगल में दर्जनों आरा मिल संचालित है। सूत्रों के अनुसार इन क्षेत्रो में व जंगलों में कई आरा मिल संचालित है अब देखना है शेष बचे संचालित अवैध आरा मिलो में कब तक कार्यवाही की जाती है। अभियान में वनपाल, पवन विश्वकर्मा, पवन चौधरी, सुनील हेंब्रम, नीरज पांडेय, मुकेश कुमार, राजेंद्र कुमार आदि शामिल थे।
Please follow and like us: