महाष्टमी के मौके पर पूजा पंडालों में उमड़ी भक्तों की भीड़
- श्रद्धा भाव से की मां शक्ति के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा
- कोविड-19 के मद्देनजर सरकार और जिला प्रशासन के गाईड लाईन का किया गया पालन
गिरिडीह। शारदीय नवरात्री के आठवें दिन शनिवार को विभिन्न दुर्गा स्थानांे में श्रद्धा भाव से महाष्टमी पूजा की गई। भक्तों ने बड़े ही आस्था के साथ मां शक्ति के आठवें स्वरूप महागौरी की अराधना की। शनिवार को अहले सुबह से ही शहर के आईसीआर रोड स्थित श्री श्री आदि दुर्गा मंडप, छोटकी दुर्गा मंडप, एकाडेमी स्थित सुरो सुंदरी इंस्टिच्यूट पूजा पंडाल, बरगंडा सार्वजनिक काली मंडा, सिहोडीह दुर्गा मंडप, बरगंडा सांस्कृतिक क्लब, अरगाघाट सार्वजनिक दुर्गा मंडप बाभनटोली दुर्गा मंडप, पुलिस लाईन दुर्गा मंडप, पचंबा सार्वजनिक दुर्गा पूजा मंडप, बोड़ो दुर्गा पूजा समिति, अलकापुरी दुर्गा पूजा समिति, भंडारीडीह दुर्गा मंडप, शास्त्री नगर दुर्गा मंडप, बरमसिया दुर्गा मंडप, रक्षित बाबू दुर्गा मंडप, विजय इंस्टिच्युट दुर्गा पूजा समिति, सीसीएल क्षेत्र के बनियाडीह दुर्गा मंडप, पपरवाटांड़ दुर्गा मंडप के अलावे शहर के विभिन्न पुजा पंडालों व मंडपों में पूजा के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी हुई थी।
कोविड-19 को देखते हुए सोशल डिस्टेंस के तहत कतारबद्ध तरीके से भक्तों के लिए पूजन की व्यवस्था की गई थी। मंडपो में सेनिटाइजर, मास्क के साथ ही थर्मल स्क्रीनिंग की भी व्यवस्था की गई थी।
संधिपूजन के साथ दी गई बली
अष्टमीपूजन की तिथि के बाद शनिवार को ही सुबह 11.35 बजे नवमी तिथि शुरू होने के कारण विभिन्न दुर्गा मंडपों में सुबह 11 बजे के बाद आरती का दौर शुरू हो गया। जिसमें काफी संख्या में भक्तों ने हिस्सा लिया और पूरे भक्ति भाव से मां शक्ति की आरती की। आरती के बाद अष्टमी तिथि और नवमी तिथि के मीलन की बेला में संधिपूजन की गई। इस दौरान भुआ, ईख और ढाब की बली दी गई। इस क्रम में पूरा मंडप माता रानी के जयकारे से गुंज उठा।