LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

माईका नगरी में श्याम बाबा का भक्ति संध्या का हुआ आयोजन

  • बाबा श्री श्याम का सजा भव्य दरबार, भजनों पर झुमे भक्त

कोडरमा। झुमरी तिलैया के बाईपास रोड स्थित शिववाटिका में मंलगवार की संध्या श्याम परिवार के तत्वाधान में आयोजित एक शाम लाज बचाने वाले के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बाबा श्याम के अलावा विभिन्न देवी देवताओं का दरबार सजाया गया। वहीं अनुष्ठान का कार्य पंडित अनिल मिश्रा द्वारा संपन्न कराया गया। यजमान के रूप में विपुल चौधरी व प्रीति चौधरी शामिल हुए। अनुष्ठान के सवा पांच घंटे तक चले कार्यक्रम में अखंड ज्योत सवामणि, छप्पन भोग, खीर चुरमा का प्रसाद बाबा श्याम को अर्पित किया गया।

कार्यक्रम के संयोजक हिमांशु केडिया ने बताया कि कार्यक्रम की रूपरेखा तीन माह पहले तैयार की गई थी और इसमें देश भर के कई कलाकारों को आमंत्रित किया गया था। लेकिन कोडरमा सहित झारखण्ड में कोविड के बढते मामले एवं राज्य सरकार के द्वारा जारी दिशा निर्देश के बाद कार्यक्रम को बिल्कुल छोटा कर दिया गया। ताकि श्रद्धालु भक्तों की भीड न बढ़े। औपचारिक कार्यक्रम कोविड नियम पालन के साथ आयोजित किया गया। इसमें उपस्थित श्रद्धालु भक्तों को मास्क अनिवार्य किया गया था। उन्होनें कहा कि जुन जुलाई में अगर संक्रमण कम होने के बाद बृहत पैमाने पर कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

इधर टाटा से आये अनुभव अग्रवाल ने गली गली में श्याम तेरा नाम का डंका गुुंज रहा…. तथा कीर्तन की है रात बाबा आज थानो आनो है… झरिया के कृष्णा अग्रवाल ने हारे का सहारा आज तेरा दास पुकारे….. सांसों का बनकर हार बाबा …. जैसे भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालु भक्तों का मन मोह लिया। वहीं स्थानीय कलाकार रवि दाहिया, गिरधारी सोमानी, प्रदीप कंदोई, मनोज लडढा ने भी भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालु भक्तों को भक्ति के सागर में गोता लगाने का मौका दिया। कार्यक्रम के समापन के पूर्व बंसत ऋतु की आगाज देखने को मिली। यहॉ केसर और फुलों की होली खेली गई। वहीं श्रद्धालु भक्तों के बीच महाप्रसाद का आयोजन किया गया।

मौके पर मनोज चौधरी, रंजीत चौधरी, संदीप हिसारिया, महावीर खेतान, मनोज पिलानियॉ, अनुप कंदोई, विष्णु चौधरी, अशोक पिलानियॉ, विष्णु खटोर, सुजीत लौाहनी, पप्पु सिंह, रणधीर कपसिमें, शोभा खटोर, व्यूटी सिंह, प्रीति केडिया, मीरा खाटुवाला, रीता सोमानी के अलावा श्याममित्र मंडल एवं श्रद्धालु भक्त उपस्थित हुए।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons