मुहर्रम को लेकर गिरिडीह में डीसी और एसपी ने किया अधिकारियों के साथ बैठक
गिरिडीहः
मुहर्रम के त्योहार को लेकर शनिवार को गिरिडीह प्रशासन ने अधिकारियों के साथ बैठक किया। डीसी नमन प्रियेश लकडा के अध्यक्षता में हुआ। जबकि बैठक में एसपी अमित रेणु, डीडीसी शशिभूषण मेहरा, अपर समाहर्ता विल्सन भेंगरा भी शामिल हुए। इस दौरान डीसी ने कहा दो साल बाद मुर्हरम का त्योहार मनाया जाना है। और एक बार फिर तेजी के साथ महामारी फैल रही है। गिरिडीह इसे अछूता नहीं है। ऐसे में अपील करना जरुरी है कि महामारी को देखते हुए सादगी के साथ त्योहार मनाएं। मौके पर एसपी ने कहा कि कई राज्यों में तनावपूर्ण घटना हो चुका है। और जांच में पता चलता है कि कुछ उपद्रवियों को उकसाया गया। जिसके बाद तनाव का माहौल पैदा हुआ है। ऐसे हालात में प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी बेहद संयम के साथ माहौल को समान्य रखे। त्योहार से पहले सिविल सोसाईटी के साथ बैठक कर सुरक्षा का वातावरण को तय करे। जबकि डीसी और एसपी ने इस दौरान सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखने का सुझाव अधिकारियों को दिया। एसपी ने हर थानेदारों को तेजी के साथ धारा 144 और 107 की कार्रवाई शुरु करने का निर्देश दिया। और थानेदारों को निर्देश देते हुए एसपी ने कहा कि जिस व्यक्ति पर संदेह लगे, उस पर कड़ी कार्रवाई से परहेज नहीं हो।

वहीं डीसी ने स्वास्थ विभाग को त्योहार के दिन अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया। और जरुरत के अनुसार एबूलेंस और नर्सो को प्रतिनियुक्त करने की बात कही। नगर निगम को ही डीसी ने निगम क्षेत्र के सभी वार्डो की सफाई करने का निर्देश देते हुए कहा कि पानी की कोई परेशानी अल्पसंख्यक इलाकों में त्योहारों तक नहीं रहे। इस दौरान बैठक में एसडीएम विश्शालदीप खलखो, प्रेमलता मुर्मु, धीरेन्द्र सिंह, डीएसपी संजय राणा, सदर एसडीपीओ अनिल सिंह, एसडीपीओ मुकेश महतो, नौशाद आलम, मनोज कुमार, नगर थाना प्रभारी राम नारायण चाौधरी, विनय राम समेत कई अधिकारी मौजूद थे।