गांवा में करोड़ो की लागत से निर्माणधीन जल मीनार की जांच करने पहुंची विभागीय टीम
- संवेदक को मजदूरों के लिए सेफ्टी इक्यूमेंट व्यवस्था करने सहित दिए गई निर्देश
गिरिडीह। गावां प्रखंड के चेरवा, सांख, जमडार आदि ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजलापूर्ति के उद्देश्य से करोड़ो की लागत से बनाए जा रहे जल मीनार का निरीक्षण करने के लिए बुधवार को विभागीय टीम पहुंची। इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन जल मीनार व भवन निर्माण की जांच की। जांच के दौरान टीम के द्वारा सबकुछ सही बताया गया। जबकि निर्माण कार्य में जहां मजदूरों को बिना किसी सेफ्टी इक्यूमेंट दिए ही काम कराया जा रहा है। वहीं निर्माण कार्य में घटिया क्वालिटी का ईट भी लगाया जा रहा है।
मौके पर पीएचईडी के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर मो0 रियाज आलम ने बताया कि जांच में सब कुछ सही पाया गया है। निर्माण कार्य में किसी तरह की कोई गड़बड़ी देखने को नहीं मिली है। हालांकि मजदूरों द्वारा सेफ्टी इक्विपमेंट के प्रयोग नहीं किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि संवेदक को इसके लिए निर्देशित किया गया है। वहीं भवन निर्माण कार्य में प्रयोग किए जा रहे थर्ड ग्रेड इट के बारे में उन्होंने कहा कि ईट ठीक ही लग रहा है हालांकि इसकी क्वालिटी टेस्टिंग के बाद ही पता चल सकेगा।