स्वाधीनता दिवस गिरिडीह के झंडा मैदान में होगा आयोजित, हर स्क्ूलों को प्रभात फेरी निकालने का दिए निर्देश
गिरिडीहः
76 वें स्वाधीनता दिवस की तैयारी में गिरिडीह प्रशासन जुट गया है। इसी क्रम में गुरुवार को न्यू समाहरणालय भवन में बैठक हुआ। बैठक में डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी दीपक शर्मा, प्रशिक्षु आईएएस दीपेश कुमारी, सीआरपीएफ कमांडेट, अपर समाहर्ता विल्सन भेंगरा समेत जिले भर के पदाधिकारी, एसडीपीओ और थाना प्रभारी शामिल हुए। बैठक में 76वें स्वाधीनता दिवस को झंडा मैदान में ही मनाने का निर्णय लिया गया। और कहा गया कि परेश का पूर्वााभ्यास शुक्रवार से शुरु हो कर रविवार तक जारी रहेगा। जबकि स्वतंत्रता दिवस को लेकर जमुआ कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं को बैंड पार्टी के साथ तैयार रहने का निर्णय दिया गया। बैठक में मौजूद यातायात पुलिस को एसपी ने खास निर्देश देते हुए कहा कि राष्ट्रीय पर्व के दिन सुबह छह बजे से ही प्रभात फेरी निकलना शुरु हो जाता है। ऐसे में सुबह छह बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक जिला मुख्यालय में हर बड़े वाहनों का परिचालन बाधित रहेगा। डीसी ने निर्देश दिया कि हर स्कूल स्वाधीनता दिवस के दिन शहर में प्रभात फेरी का आयोजन करेगें। जबकि नगर निगम को विशेष सफाई अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। इस दौरान बैठक में कई पदाधिकारी मौजूद थे।