LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

18 जनवरी को मुख्यमंत्री के गिरिडीह आगमण को लेकर डीसी ने की बैठक

  • विभिन्न योजनाओं की की समीक्षा, आधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

गिरिडीह। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खतियानी जोहार यात्रा के तहत 18 जनवरी को गिरिडीह में आयोजित कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर सोमवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में जिला स्तरीय पदाधिकारियों और बीडीओ, सीओ सहित कई अधकारी शामिल हुए। बैठक में उपायुक्त ने सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन, पशुधन विकास योजना, सर्वजन पेंशन, केसीसी, सुखाड़ राहत, छात्रवृत्ति, मनरेगा, राजस्व कोर्ट द्वारा वाद का निष्पादन एवम नामांतरण वाद निष्पादन, स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, छात्रवृति, स्वयं सहायता समूह, सखी मंडल फूलों झानो आशीर्वाद योजना, पेयजलापूर्ति, पर्यटन व खेलकूद, स्वास्थ्य विभाग, सिंचाई, सड़क/पुल, जन वितरण प्रणाली समेत विभिन्न योजनाओं समीक्षा की। इस दौरान उपायुक्त ने संबंधित सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने शिक्षा विभाग और समाज कल्याण विभाग को आपस में बेहतर समन्वय बनाते हुए सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के आवेदनों को तेज़ गति से निष्पादन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कल्याण पदाधिकारी को सभी प्रकार की छात्रवृत्ति का भुगतान शिक्षा विभाग से समन्वय बनाते हुए करने पर बल दिया। साथ ही मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत अधिकाधिक आवेदन जेनरेट करने, प्राथमिकता के आधार पर सभी आवेदनों का निष्पादन करने पर बल दिया। इस दौरान उन्होंने सर्वजन पेंशन योजना के तहत लाभुकों की भी जानकारी ली।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons