LatestNewsकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

सदर विधायक सोनू द्वारा अनुशंसित तीन सड़कों का हाल जानने गिरिडीह पहुंचे रांची पथ प्रमंडल के अधिकारी

झामुमो नेताओं के साथ किया दौरा, झामुमो नेता ने पूर्व विधायक पर बरसे

गिरिडीहः
रांची पथ प्रमंडल की टीम ने गुरुवार को गिरिडीह के कई वैसे प्रस्तावित सड़कों का निरीक्षण किया। जिनके नए सिरे से निर्माण की अनुशंसा झामुमो के सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने किया। रांची पथ प्रमंडल के अधिकारियों के साथ इस दौरान झामुमो अध्यक्ष संजय सिंह, अभय सिंह, दिलीप रजक, भरत यादव, राहुल कुमार समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे। विभागीय अधिकारियों के साथ झामुमो नेताओं ने सबसे पहले बरवाडीह-वाया-बुढ़ियाखाद रोड वाया-सेन्ट्रलपीठ वाया कबरीबाद होते हुए मुफ्फसिल थाना तक बनने वाले 10 किमी सड़क का निरीक्षण किया। जिसकी हालत काफी अधिक जर्जर हो चुकी थी। और वाहन तो दूर पैदल चलने के लायक नहीं रह गई थी। इसके बाद अधिकारियों ने जिला मुख्यालय के धार्मिक स्थल बाबा दुखिया महादेव रोड वाया-गांडेय तक बनने वाले प्रस्तावित 15 किमी सड़क का भी निरीक्षण किया। पथ प्रमंडल के अधिकारियों ने देखा कि इस सड़क का हाल भी बेहद खराब हो चुका है। इसके बाद विभागीय अधिकारियों के साथ झामुमो नेताओं ने गादीश्रीरामपुर वाया-उदनाबाद-वाया जसपुर तक बनने वाले प्रस्तावित 14 किमी सड़क का जायजा लिया।


तीनों सड़कों के निरीक्षण के दौरान विभागीय अधिकारियों ने भी पाया कि तीनों सड़कों की कटाई कर नए सिरे से सड़क का निर्माण होना जरुरी है। क्योंकि तीनों सड़को की हालत बेहद खराब हो चुका है। इधर सड़कों के निरीक्षण के दौरान झामुमो अध्यक्ष पूर्व विधायक पर जमकर बरसे। और कहा कि पिछले पांच साल सिर्फ ठेकेदारों प्रथा को बढ़ावा मिला। सही तरीके से काम नहीं हुआ। जबकि जिला मुख्यालय से लेकर गांडेय तक इन सड़कों का निर्माण पहले होना चाहिए था। लेकिन इन सड़को के प्रति पूर्व विधायक का रवैया नजर अंदाज वाला रहा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons