LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

कांग्रेसियों ने किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन

  • बढ़ती मंहगाई व दिल्ली में कांग्रेस महाधिवेशन पर रोक लगाये जाने के विरोध में किया प्रदर्शन

गिरिडीह। बढ़ती मंहगाई व दिल्ली में कांग्रेस महाधिवेशन पर रोक लगाये जाने के विरोध में कांग्रेसी नेताओं ने गुरुवार को शहर के टावर चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया। इस दौरान उन्होंने नरेंद्र मोदी हाय हाय, मोदी की तानाशाही नही चलेगी सरीखे नारे को लगाए।

मौके पर उपस्थित कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नरेश वर्मा और प्रदेश कांग्रेस कमिटी के सतीश केडिया ने बताया कि जिस प्रकार पूरे भारत में महंगाई बढ़ रही है और केंद्र की सरकार उस पर रोक लगाने में असमर्थ है उसे लेकर कांग्रेस की सोनिया गांधी ने महा जनसैलाब का आह्वाहन करते हुए दिल्ली में महाधिवेशन करने का निर्णय लिया था। मगर इससे भयभीत नरेंद्र मोदी की सरकार ने इसकी इजाजत नहीं दी। इसी के विरोध में आज पूरे देश में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा मोदी के विरोध में पुतला दहन किया जा रहा है।

मौके पर कांग्रेसी नेता मदन विश्वकर्मा, आलमगीर आलम, केसर तोहिर, सुमन खान, पोरेश मित्रा, अरमान आलम, उदय सिंह, वरुण कुमार सिंह समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons