ओबीसी मोर्चा ने स्टेशन मास्टर को प्रघानमंत्री के नाम सोंपा ज्ञापन
निजीकरण का किया विरोध, रोकने की मांग
गिरिडीह। राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के बैनर तले मोर्चा के लोगों ने बुधवार को गिरिडीह रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर एम एल महतो से मुलाकात की और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सोंपा। इस दौरान मोर्चा के लोगों ने केन्द्र सरकार के द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र के 348 उपक्रम विशेष रूप से रेलवे, तेल क्षेत्र, बैंक, बीएसएनएल और एलआईसी के निजीकरण को तत्काल रोकने की मांग की। मौके पर मोर्चा के रणधीर वर्मा, महेंद्र नाथ, सतीश कुमार एवं प्रवीण कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि जनता को काफी नुकसान होंगा।
Please follow and like us: