LatestNewsझारखण्ड

ई टिकट के वास्तविक कीमत से अधिक लेना दुकानदार को पड़ा महंगा

कोडरमा। रेलवे ई टिकट को तय मानकों से अधिक पर बेचने के आरोप में कोडरमा के चारडीह निवासी दुकानदार सुजीत कुमार यादव उर्फ बबलू को आरपीएफ ने गिरफतार किया है। बताया गया कि चारडीह के ही एक युवक सोनू ने कोडरमा आरपीएफ को उक्त दुकानदार द्वारा ई टिकट की वास्तविक कीमत से चार सौ अधिक लिए जाने की शिकायत की थी। सोनू के शिकायत पर आरपीएफ की टीम ने स्थानीय पुलिस की सहायता से सुजीत कुमार यादव के दुकान में छापामारी की। छापामारी के दौरान आरपीएफ ने दुकानदार के कंम्प्युटर से पर्सनल यूजर आईडी के माध्यम से निकाले गए कुल 22 ई टिकट को बरामद किया है। बताया कि बरामद ई टिकट की कीमत 37660 रू है। आरपीएफ ने दुकानदार को गिरफतार कर आरपीएफ थाना ले गई। बताया गया कि उसके खिलाफ अपराध संख्या 50/2020 यू/एस 143 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। छापामारी अभियान के दौरान आरपीएफ के एसआई कुमार नयन सिंह, एचसी शिवनाथ, सीटी तारकेश्वर कुमार, सीटी सुनील कुमार यादव व जिला बल के जवान मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons