पोषण सखी संघ ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को सौपा पांच सूत्री मांग पत्र
कहा मांगों पर विचार नही होने पर आंदोलन की दी चेतावनी
गिरिडीह। गावां पोषण सखी संघ की प्रखंड अध्यक्ष गुड़िया देवी के नेतृत्व में प्रखण्ड कमिटी के द्वारा शुक्रवार को बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा गया। मौके पर मुख्य रूप से संघ के प्रदेश अध्यक्ष सोनी कुमारी यादव ने कहा कि पोषण सखी को सरकार द्वारा अति कुशल मजदूर को घोषित न्यूनतम मजदूरी 13184 रुपये मासिक देने, पोषण सखी को ड्रेस कोड लागू करने, योग्यता के अनुसार प्रमोशन देने, पोषण सखी को सरकारी कर्मी घोषित करने, सहित कई मांगो को लेकर मांग पत्र सौंपा गया। कहा कि यदि सरकार पोषण सखी के लिए सहानभूति पूर्वक विचार नहीं करती है तो संघ आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। मौके पर प्रखंड सचिव रीना कुमारी, प्रखण्ड संरक्षक उपेन्द्र स्वर्णकार, सरिता सोनी सहित कई पोषण सखी उपस्थित थी।
Please follow and like us: