LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

सीएम से पोषण सखी, डीलर्स एसोसिएशन, अधिवक्ता संघ सहित विभिन्न संगठन के लोगों ने की मुलाकात, सौंपा ज्ञापन

  • मुख्यमंत्री ने आवेदन पर उचित कार्रवाई करने का दिलाया भरोसा

गिरिडीह। ख़तियानी जोहार यात्रा के दूसरे चरण के तहत मंगलवार की देर शाम को गिरिडीह पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बुधवार को परिषदन भवन में कई संगठनों के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की और विभिन्न मांगां को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान पोषण सखी संघ ने प्रमिला देवी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को ज्ञापन सोंपा और पुनः सेवा में बहाल करने की मांग की। इस क्रम में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रकाश सहाय के नेतृत्व में अधिवक्ता दशरथ प्रसाद, अधिवक्ता मिर्जा मुमताज अली, अधवक्ता बाल गोविंद साव ने भी विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। वहीं डीलर एसोसिएशन संघ के प्रदेश सचिव राजेश बंसल के नेतृत्व में डीलर एसोसिएशन के मोहम्मद अजहर और इरफान आलम ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए रद्द किए गए 208 पीडीएस सेंटर को पुनः बहाल करने की मांग की। इस दौरान झारखंड लोकल बॉडीज के सचिव लखन हरिजन ने भी विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। इधर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर विद्याभूषण ने भी मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करवाने की मांग की।

इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पोषण सखी, जिला अधिवक्ता संघ, डीलर एसोसिएशन व झारखंड लोकल बॉडिज फेडरेशन सहित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करने के बाद उनकी मांगों पर विचार करते हुए कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधियों से मिलने के बाद मुख्यमंत्री नगर भवन में गिरिडीह व कोडरमा के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में शामिल होने के लिए निकल गए।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons