मानदेय भुगतान की मांग को लेकर गिरिडीह में पोषण सखियों ने किया भूख हड़ताल कर प्रदर्शन
गिरिडीहः
सात माह से बकाया मानेदय भुगतान की मांग को लेकर पोषण सखियों ने बुधवार को गिरिडीह झंडा मैदान में भी भूख हड़ताल की। और हेमंत सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। पोषण सखियों के इस प्रदर्शन का समर्थन करने भाकपा माले नेता राजेश यादव और राजेश सिन्हा समेत कर्मचारी नेता अशोक सिंह भी शामिल हुए। प्रदर्शन में पोषण सखी संघ की अध्यक्ष सैबून निशां के साथ रुपलाल महतो, निभा कुमारी, रुपारानी, रीना देवी, तारा कुमारी, निकेतन कुमारी, रिंकू कुमारी, रुबी देवी, डाॅली कुमारी, प्रमिला कुमारी, सोनिया देवी, कंचन देवी समेत कई शामिल हुई। भूख हड़ताल कर हेमंत सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही जिले की पोषण सखियों ने वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार पोषण सखियों का आर्थिक शोषण कर रही है। क्योंकि सरकार की बेहद महत्पूर्ण योजना से पोषण सखियां जुड़ी हुई है।
लेकिन पिछले सात माह से मानदेय बकाया रहते हुए पोषिण सखी योजनाओं को ग्रामीण इलाकों में बेहतर तरीके से चला रही है। इसके बाद भी सरकार बकाया मानदेय भुगतान को लेकर गंभीरता नहीं दिखा रही। प्रदर्शन में सविता कुमारी, कुसुम कुमारी, रंजना कुमारी, सीमा कुमारी, अंजू गुप्ता समेत कई मौजूद थी।