जमुआ प्रखण्ड परिसर में होगा विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजनः बीडीओ
जमुआः
गिरिडीह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के नेत्तृव में सोमवार को जमुआ प्रखंड पीएलवी टीम ने प्रखंड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार कर्मकार और अंचल अधिकारी रामकुमार बालक से मुलाकात कर आगामी 30 जनवरी को विधिक सशक्तिकरण शिविर के सफल आयोजन हेतु स्थल चयन किया। इस दौरान विभाग से जुड़े स्टॉल लगाने व पंडाल और कुर्सी की व्यवस्था के साथ पेयजल व्यवस्था और हैंड सैनिटाइजर के लिए साबुन की व्यवस्था समेत महत्पूर्ण समानों को लेकर विचार विमर्श किया गया। अंचल अधिकारी से लाभुकों का आंकड़ा लेने के साथ जाती, स्थानीय, आय और ओबीसी प्रतिदिन 200 से अधिक लाभुक प्रतिदिन चेक सिलिप 30ण्40 लाभुक प्रतिदिन सदयस्ता 3ण्4 लाभुक प्रतिदिन मोटेसन 15ण्20 लाभुक साप्ताहिक राशि और खतियान से संबंधित 10ण्15 लाभुक को उपस्थित लोगों को झालसा द्वारा संचालित प्रोजेक्ट एवं योजना मानवता तृप्ति, चेतना, आत्मनिर्भरता, निरोगी भव भुखमरी एवं कुपोषण से मुक्ति, श्रमेव वदेंते कर्त्तव्य का विस्तार से जानकारी दिया। झारखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कलयाण बोर्ड के तहत मजदूर का निबंधन करने के प्रपत्र भरा। मौके पर उपस्थित पीएलवी सुबोध कुमार साव, सहदेव साव, मुकेश कुमार वर्मा, महेंद्र प्रसाद वर्मा, नेमचंद प्रसाद वर्मा और हीरा देवी मौजूद थी।