नूपुर शर्मा मामले में पैनी नजर रखे हुए है पार्टी : अन्नपूर्णा देवी
- केंद्रीय मंत्री ने कहा केंद्र के गरीब कल्याण योजनाओं पर अधिकारियो और बिचालियो की नजर
गिरिडीह। केंद्र सरकार की योजनाओं से जुड़े परिसंप्तियों के वितरण समारोह में शामिल होने गिरिडीह पहुंची केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा पैगम्बर मो0 पर दिए बयान के मामले में कहा कि पार्टी नूपुर शर्मा मामले पर नजर रखे हुए है। फिलहाल, पार्टी ने नूपुर शर्मा को निलंबित किया है। बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा ने कहा कि केंद्र सरकार की गरीब कल्याण योजना में पूरे राज्य में बिचलियों की नजर है।
गिरिडीह में बड़े पैमाने पर गरीब कल्याण अन्न योजना में अधिकारी और बिचलियां लूट ले रहे है। सही तरीके से अन्न योजना का फायदा गरीबों तक नही पहुंच रहा। जबकि महामारी से गरीबों के हालत को ठीक करने के लिए ही अन्न योजना को पीएम मोदी ने शुरू किया। बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इसी महामारी के बीच पीएम मोदी ने लोकल फॉर वोकल का नारा एक नागरिक के बीच सिर्फ इसलिए दिया की देश को आत्मनिर्भर भारत बनाया जा सके। इसके लिए पीएम मोदी ने महिला सशक्तिकरण पर फोकस किया। जिसे महिला द्वारा किए जा रहे उत्पादन का एक-एक लोग इस्तेमाल कर सके।